Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha Bandhan 2024 whatsapp status in hindi: Celebrate Rakshabandhan with these warm wishes and quotes

Raksha Bandhan 2024 Status in hindi: वर्ल्ड की स्वीट, लवली सिस्टर को ऐसे करें राखी विश, भाई के लिए कोट्स

  • Raksha Bandhan 2024 whatsapp status in hindi: सावन मास की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षा बंधन भाई-बहनों के प्यार के बंधन का पर्व है। भाई की कलाई पर राखी बांध बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई उसकी रक्षा करने का वादा करता है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

Raksha Bandhan 2024 whatsapp status in hindi: सावन मास की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। रक्षा बंधन भाई-बहनों के प्यार के बंधन का पर्व है। भाई की कलाई पर राखी बांध बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई उसकी रक्षा करने का वादा करता है। आप भी इस पावन पर पर्व पर अपने भाई को और बहन को शुभकामनाएं दें कि आप दोनों का रिश्ता ऐसे ही जिंदगी भर चलता रहे। आप दोनों की बचपन की वो शरारतों की यादें आपके रिश्ते में फिर ताजगी भर दें। इस रक्षा बंधन शेयर करें ऐसे ही शुभकामना संदेश

राखी के धागे हमारे इस बंधन को मजबूत करें। मेरे भाई, मेरे सबसे बड़े सपोर्टर और मेरे दोस्त को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं- happy raksha bandhan

इस दिन, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप जैसे भाई का होना बहुत बड़ी बात है। आपके होने से मेरी लाइफ में खुशियांही खुशियां आ गई हैं।-happy raksha bandhan

मेरा भाई, मेरी हीरो, मेरा सीक्रेट शेयर करने वाला, मेरी हर शरारत में शामिल, मेरे प्यारे भाई को राखी की शुभकामनाएं-happy raksha bandhan

मैं आपको ढ़ेर सारी मीठी यादों के साथ हंसी-मजाक, प्यार भरे पलों से भरे रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देती हूं। एक भाई से बढ़कर तुम हो, आप हमेशा एक दोस्त रहेंगे-happy raksha bandhan

मेरे पास वर्ल्ड की स्वीड और लवली बहन है। इस रक्षा बंधन हम दोनों के प्यार का धागा और भी मजबूत हो, इसी दुआ के साथ मेरी बहन को रक्षा बंधन मुबारक-happy raksha bandhan

Happy raksha bandhan

रिश्तों की गहराई औ सच्चा प्यार है

भाई-बहन का ये अनमोल बंधन ही,

रक्षा बंधन का त्योहार है

रिश्तों की डोर है राखी

भाई-बहन का है ये त्यौहार

हर कदम पर तू मेरा साथी

मेरी जिंदगी का हमेशा एक अहम हिस्सेदार।

अगला लेखऐप पर पढ़ें