Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha Bandhan 2024 Upay do these easy remedies to bring prosperity at home

रक्षाबंधन पर भाई-बहन सुखी जीवन के लिए करें ये उपाय, हर कष्ट होंगे दूर,चमक जाएगी किस्मत

  • Raksha Bandhan 2024 : आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। यह विशेष दिन भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस भाई-बहन के सुखी जीवन के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 09:46 AM
share Share

Raksha Bandhan 2024 Upay : इस साल सावन के आखिरी सोमवार के दिन 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को यह पर्व आता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना करती हैं। वहीं, भाई बहनों की जीवनभर रक्षा करने का वचन लेते हैं। रक्षाबंधन पर घर की दरिद्रता मिटाने और खुशहाल जीवन के लिए कई विशेज उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। आइए जानते हैं रक्षाबंधन के विशेष उपाय...

रक्षाबंधन के सरल उपाय :

रक्षाबंधन के मौके पर भगवान शिव और लक्ष्मी-नारायण की विधिविधान से पूजा करें। इसके बाद शाम को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को जल अर्घ्य दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन-दौलत में वृद्धि होती है।

भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम बढ़ाने के लिए रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले हनुमानजी को राखी बांधे हैं मान्यता है कि इससे भाई-बहन का क्रोध शांत होता है और रिश्तों में आपसी प्रेम और सद्भाव बढ़ता है।

धार्मिक मान्यता है कि रक्षाबंधन के दिन गणेशजी की पूजा करने से भाई-बहन के रिश्ते में मिठास बढ़ता है और घर में खुशियां लौट आती है।

आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए राखी के मौके पर अपनी बहन के हाथ से गुलाबी कपड़े में अक्षत, सुपारी और एक सिक्का लें। इसके बाद बहन को मिठाई,वस्त्र और उपहार दें। उनका चरण स्पर्श करें। गुलाबी रंग के कपड़े में लिए गए सामान को बांधकर तिजोरी में रख लें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का भंडार भरा रहता है।

रक्षाबंधन के दिन संभव हो, तो भाई-बहन पूर्णिमा तिथि का व्रत रख सकते हैं। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उन्हें खीर का भोग लगाएं। कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद लक्ष्मी मां के समक्ष भाई को राखी बांधे। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें