Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha Bandhan 2024 Tilak Niyam : avoid these mistake while applying tilak on brother forehead

रक्षाबंधन पर राखी बांधने से पहले इस विधि से लगाएं भाई को तिलक,99% बहनें करती हैं ये गलती

  • Raksha Bandhan 2024 Tilak Vidhi : आज देशभर में रक्षाबंधन का पर्व माना जा रहा है। भद्रा लगने के कारण दोपहर 1:32 के बाद बहनें भाई को राखी बांध सकेंगे। इस दौरान भाई को तिलक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 01:54 PM
share Share

Raksha Bandhan 2024 Tilak Niyam : आज रक्षाबंधन के महापर्व के साथ सावन माह का समापन हो जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और सुखी जीवन की कामना करती हैं। राखी बांधने से पहले बहन अपने भाई के माथे पर अक्षत और कुमकुम से तिलक लगाती है। वहीं, भाई भी अपने बहन का हर मुश्किल घड़ी में साथ निभाने का वचन लेते हैं। कई बार जाने-अनजाने में बहनें भाई को राखी बांधते और तिलक लगाते समय कई गलतियां कर देती हैं, लेकिन भाई को तिलक करते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना चाहिए। छोटे और बड़े भाई को तिलक लगाने के अलग-अलग नियम हैं। आइए जानते हैं भाई को तिलक लगाने के विधि और नियम...

भाई को कैसे तिलक लगाएं ?

ज्योतिष के अनुसार, अगर भाई बड़ा है और बहन छोटी होती है, तो कनिष्ठा उंगली यानी सबसे छोटी उंगली से भाई का तिलक करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि छोटी उंगली से तिलक करने पर भाई के जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

वहीं, अगर बहन बड़ी है और भाई छोटा है, तो बहन को अंगूठे से तिलक करना चाहिए। कहा जाता है कि अंगूठे से तिलक करने पर छोटे भाई को हर कार्य में अपार सफलता मिलती है।

भाई का तिलक तिरछा और आड़ा-टेढ़ा नहीं होना चाहिए। तिलका हमेशा एक सीध में लगाएं और तिलक के दौरान भाई को अक्षत जरूर लगाएं। बिना अक्षत के तिलक अधूरा माना जाता है।

राखी बांधने की विधि :

बहन को राखी बांधते समय हमेशा अंगूठे या कनिष्ठा उंगली का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके बाद तर्जनी और अंगूठे से अक्षत लेकर के भाई के माथे पर लगाएं।

भाई की राखी में 3 गांठ बांध लें। मान्यता है कि यह तीन गांठ ब्रह्मा,विष्णु और महेश का प्रतीक मानी जाती है।

अब भाई की आरती उतारें। फिर भाई के दाहिने हाथ में राखी बांधे।

इसके बाद भाई को उसकी फेवरेट मिठाई खिलाएं।

अंत में भाईयों को बहनों का आशीर्वाद लेना चाहिए और उन्हें कुछ उपहार देना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें