Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha Bandhan 2024 These are the 2 auspicious times to tie Rakhi this evening you should also know

Rakhi Tie Time Today: भद्रा खत्म, शाम को राखी बांधने के ये हैं 2 सबसे शुभ मुहूर्त

  • Auspicious times to tie Rakhi: आज दोपह करीब डेढ़ बजे तक भद्रा का साया था, जिसके कारण राखी बांधने की मनाही थी। भद्रा हटने के बाद जानें आज शाम को राखी के शुभ मुहूर्त-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 04:20 PM
share Share

Raksha Bandhan Muhurat 2024 for Evening: रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल रक्षा बंधन या राखी का पर्व 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जा रहा है। श्रावण पूर्णिमा के दिन भद्रा का साया होने के कारण राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर डेढ़ बजे के बाद शुरू होगा। रक्षा बंधन के दिन घंटों तक भद्रा का साया होने के कारण लोगों के बीच असमंजस की स्थिति है कि किस शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से जीवन में आर्थिक संपन्नता व खुशहाली आएगी। जानें रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त-

रक्षा बंधन की डेट व भद्रा काल: हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 03 बजकर 04 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है और 19 अगस्त की रात 11 बजकर 55 मिनट तक रहेगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, रक्षा बंधन का पर्व 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। उदया तिथि में राखी का पर्व 19 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। 

पाताल लोक में थी भद्रा- भद्राकाल दोपहर 01.30 बजे तक थी। इसके बाद रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो गया है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त दोपहर के बाद और शाम के समय का अति उत्तम माना जा रहा है। राखी बांधने का पहला शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 46 मिनट से शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। इसके बाद राखी बांधने का दूसरा शुभ मुहूर्त 19 अगस्त की शाम 06 बजकर 56 मिनट से रात 09 बजकर 07 मिनट तक रहेगा।

राखी बांधते समय पढ़ें ये शुभ मुहूर्त- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राखी बांधते समय 'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः' मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भाई-बहन की जीवन में खुशहाली आती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें