रक्षाबंधन पर दोपहर 1: 34 बजे से शुरू होगा शुभ मुहूर्त, राशिनुसार भाई की कलाई में बांधें राखी
- 19 अगस्त दिन सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन 1 बजकर 32 बजे तक भद्रा है। भद्रा काल में भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बंधना शुभ नही माना जाता है इसलिए दिन के 1 बजकर 34 बजे से 21 बजकर 34 मिनट रात्रि तक रखी बांधे।
आगामी 19 अगस्त दिन सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन 1 बजकर 32 बजे तक भद्रा है। भद्रा काल में भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बंधना शुभ नही माना जाता है इसलिए दिन के 1 बजकर 34 बजे से 21 बजकर 34 मिनट रात्रि तक रखी बांधे। गोगरी के ज्योतिषाचार्य डॉ शुभम सावर्ण ने शनिवार बताया कि इस दिन बहनें भाइयों के हाथ पर राखी बांधती हैं और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं। वही भाई बहनों को रक्षा करने का वचन और गिफ्ट देते हैं। इस वर्ष रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग भी बना रहे हैं पूर्णिमा तिथि रात्रि 12:36 तक रहेगा। श्रवण नक्षत्र का मन दिन के 9:01 तक रहेगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 13:34 से 21:07 मिनट रात्रि तक अवधि सात घंटा 32 मिनट की होगी। अपराहन मुहूर्त दिन के 1:42 से संध्या 4:19 तक। रक्षाबंधन पर प्रदोष मुहूर्त संध्या 6:56 से रात्रि 9:07 तक है।
रक्षाबंधन पर बनने वाले प्रमुख योग सर्वार्थ सिद्धि योग ,अमृत योग, शोभन योग, सिद्धि योग ,एवं रवि योग ,इन सभी योगों के साथ-साथ श्रावण मास की शुक्ल पक्ष सोमवार पूर्णिमा और श्रवण नक्षत्र का योग अत्यंत दुर्लभ एवं शुभ महायोग है।चंद्र गोचर के अनुसार जब चंद्रमा कुंभ मीन वृश्चिक एवं सिंह राशि पर होता है तो भद्रा का वास मृत्यु लोक में होता है यह सभी कार्यों का विनाश करने वाली होती है, लेकिन रक्षाबंधन पर चंद्रमा का वास मकर राशि में है अतः भद्रा पाताल में वास करती है इसलिए यह शुभ है इसका विशेष प्रभाव नहीं है।
सभी शुभ या मांगलिक कार्य में भद्रा का त्याग किया जाता है होलिका दहन एवं रक्षाबंधन में भद्रा का विशेष विचार किया जाता है। आगामी 19 अगस्त सोमवार को भद्रा दिन के 1:32 तक है। यदि आवश्यक स्थिति हो तो प्रातः काल पूजन कर रक्षा सूत्र देवताओं को अर्पण कर रख ले भद्रा काल के बाद रात्रि तक बांध सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेष और वृश्चिक राशि वाले को लाल रंग और मैरून रंग का राखी बांधना चाहिए।वृषभ और तुला राशि वाले को सफेद गुलाबी और फिरोजी रंग की राखी खरीदनी चाहिए। जबकि मिथुन एवं कन्या राशि वाले के लिए हरे रंग और हल्का पीले रंग की राखी बांधने चाहिए। कर्क राशि वाले को सफेद और चांदी के रंग की राखी खरीदनी चाहिए। सिंह राशि वाले सुनहरा नंगी और केसरिया रंग की राखी बांधने चाहिए। धनु एवं मीन राशि वाले को पीले रंग की राखी और क्रीम रंग की राखी बांधनी चाहिए। मकर और कुंभ- राशि वाले जातक को नीला और भूरा रंग का राखी बांधना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।