Hindi Newsधर्म न्यूज़Raksha Bandhan 2024 Muhurat Panchang in hindi know shubh-ashubh muhurat of rakhi

1:40 से6:50 पीएम तक राखी बांधने का है बेस्ट मुहूर्त, जानें रक्षाबंधन 2024 का शुभ-अशुभ मुहूर्त

  • Raskha Bandhan 2024 Panchang : पंचांग के अनुसार, इस साल पंचक और भद्रा के साये में राखी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान भाई को राखी नहीं बांधना चाहिए। इससे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 01:55 PM
share Share

Raskha Bandhan 2024 : सनातन धर्म में हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का उत्सव मनाया जाता है। इस दिन को श्रावण पूर्णिमा भी कहा जाता है। यह भाई-बहन के लिए विशेष पर्व होता है। इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं भाई अपने बहनों को गिफ्ट्स देते हैं। आशीर्वाद लेते हैं और जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं। दृक पंचांग के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन पर भद्राकाल और पंचक दोनों लग रहा है। ज्योतिष में इस दौरान भाई को राखी बांधना अशुभ माना गया है। आइए जानते हैं रक्षाबंधन 2024 की सही तिथि और राखी बांधने का शुभ-अशुभ मुहूर्त...

रक्षाबंधन 2024 की सही तिथि : दृक पंचांग के अनुसार, 19 अगस्त 2024 को सुबह 03 बजकर 04 मिनट पर पूर्णिमा तिथि का आरंभ होगा और रात 11 बजकर 55 मिनट पर इसका समापन होगा। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 19 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन का अशुभ मुहूर्त :

रक्षाबंधन पर भद्राकाल

रक्षा बन्धन भद्रा का समय -05:53 ए एम से 01:32 पी एम

रक्षा बन्धन भद्रा पूँछ - 09:51 ए एम से 10:53 ए एम

रक्षा बन्धन भद्रा मुख - 10:53 ए एम से 12:37 पी एम

रक्षाबंधन पर पंचक का समय : रक्षाबंधन के दिन शाम को 07:00 पी एम से अगले दिन 20 अगस्त 2024 को सुबह 05:53 ए एम तक पंचक लगेगा।

राखी बांधने का सबसे उत्तम मुहूर्त : रक्षाबंधन के दिन बहनें भद्राकाल समाप्त होने के बाद दोपहर 1:40 पीएम से लेकर शाम 6:30 पीएम तक भाई को राखी बांध सकती है। इसके बाद पंचक लगने के कारण राखी बांधना शुभ नहीं रहेगा।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें