Hindi Newsधर्म न्यूज़Rakhi Wishes: Send Raksha Bandhan Wishes instagram status watsapp messages shayari images SMS photos

Rakhi Wishes: आज न सूनी रहेगी कोई कलाई, रक्षाबंधन पर बहने शेयर करें प्यार भरे 10 मैसेज

  • बड़ी धूम-धाम से पूरे देश में आज मनेगा रक्षा बंधन का त्योहार। रक्षा बंधन के इस त्योहार पर इन खूबसूरत शायरी, मैसेज और बधाइयों से भाई और बहन एक दूसरे को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दें।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 08:47 AM
share Share
Follow Us on

आज न सूनी रहेगी कोई कलाई, 

बहनों की रक्षा करने में सक्षम हो हर भाई। 

सब रिश्तों में यह रिश्ता बड़ा अनमोल है, 

रेशम के धागे का अपना ही एक मोल हैं।

हैप्पी रक्षा बंधन, प्यारे भाई !

 

बना रहे ये प्यार सदा, 

रिश्तों का अहसास सदा,

 कभी ना आये इसमें दूरी, 

राखी लाये खुशियाँ पूरी ।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

 

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना

सच कहूं तो मेरी राज दुलारी है, मेरी बहना।

 

बहन, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

तू मेरी रक्षा करती है और मुझे हमेशा स्थायी बनाती है।

प्यार और खुशियां तेरे साथ हमेशा रहें।

 

बहन को रक्षाबंधन की बधाई!

तू मेरी आदर्श बहन है,

और इस खास दिन पर मैं तुझे धन्यवाद देता हूं

कि तू हमेशा मेरे साथ है।

 

एक सच्ची बहन एक हजार दोस्तों के बराबर होती है।

जब बहनें कंधे से कंधा मिलाकर चले,

तो किसकी हिम्मत जो हमारे खिलाफ खड़ा हो जाए।

 

बहनें की होती हैं प्यारी बातें,

करती है निराली,

खुशियां देती है बहुत सारी,

जब पास नहीं होती है

तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।

 

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान।

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहे ढूंढ लो सारा जहान।

'कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी', रक्षाबंधन पर भाई-बहन भेजें ये 10 बेस्ट मैसेज

 

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,

खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।

बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,

हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी !

अगला लेखऐप पर पढ़ें