Hindi Newsधर्म न्यूज़rahu ki mahadasha kya hoti hai Mahadasha of Rahu turns a king from a pauper its effect on a person for 18 years

18 साल तक रहती है राहु की महादशा, जानें कब देती है शुभ?

  • Rahu ki Mahadasha: माना जाता है कि कुंडली में राहु की महादशा चलती है तो व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानें कब राहु की महादशा में मिलते हैं शुभ फल-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम  Fri, 5 July 2024 02:28 PM
share Share

Rahu ki Mahadasha: ज्योतिष शास्त्र में वर्णित नवग्रहों की महादशा या अंतर्दशा का सामना हर व्यक्ति को करना पड़ता है। इन दशाओं के शुभ-अशुभ दोनों परिणाम मिलते हैं। आज हम राहु की महादशा के बारे में बात कर रहे हैं। ज्योतिष कहता है कि राहु की महादशा इसकी स्थिति पर भी निर्भर करती है। अगर जन्मकुंडली में राहु शुभ स्थान पर विराजमान होता है तो अच्छे रिजल्ट और अशुभ स्थिति में होने पर जातकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जानें राहु की महादशा कितने साल की होती है, इसके प्रभाव व बचाव के उपाय-

राहु की महादशा कितने वर्ष की होती है: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु की महादशा 18 वर्षों की होती है। राहु की महादशा में 3, 6 या 9 वर्षों में सकारात्मक व नकारात्मक रहते हैं। राहु की महादशा छठे और आठवें वर्ष में सबसे ज्यादा कष्टकारी होती है।

राहु की महादशा कब शुभ फल देती है: राहु की स्थिति पर महादशा के परिणाम निर्भर करते हैं। जन्मकुंडली में राहु की शुभ स्थिति होने पर मायावी ग्रह जातक को रंक से राजा बना देता है और अशुभ स्थिति में होने पर राजा से रंक बनाने में पल भर नहीं लगाता है। राहु की शुभ स्थिति में जातक खूब मान-सम्मान, पद व पैसा हासिल करते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर होने पर महादशा में जातक को सफलता पाने में बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ता है। राहु एक मायावी ग्रह है जो महादशा के दौरान जातक को सामाजिक व आर्थिक उतार-चढ़ाव का अनुभव कराता है। इस दौरान व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दशा के कारण जातक का स्वभाव चिड़चिड़ा, चिंता, गुस्सैल या निराशा ग्रस्त हो जाता है। महादशा के प्रभाव के कारण कुछ जातक कानूनी गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं, जिसके कारण इन्हें मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है। इस दौरान व्यक्ति भय और संदेह से घिरा रहता है।

राहु की महादशा के अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय-

1. राहु की दशा में जातक को हर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करना चाहिए और शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए।

2. राहु महादशा से पीड़ित जातक को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

3. राहु महादशा में जातक को हर शनिवार के दिन बरगद के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें