Radha Ashtami 2024 :राधा अष्टमी पर राधारानी के 28 नामों का करें जाप
- Radha Ashtami 2024 : देशभर में आज राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस खास मौके पर श्रीराधारानी की पूजा-आराधना के साथ उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनके 28 नामों का जाप भी कर सकते हैं।
Radha Ashtami 2024 : आज 11 सितंबर को श्रीराधारानी जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस खास दिन पर राधा-कृष्ण मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही राधेकृष्ण-राधेकृष्ण के जयकारे लगते हैं और बड़े धूमधाम से राधा अष्टमी मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व राधा-कृष्ण भक्तों के लिए बेहद खास होता है। धार्मिक मान्यता है कि राधा अष्टमी के व्रत-पूजन और राधा रानी के नामों का जाप करने से जीवन के सभी दुख-कष्टों से छुटकारा मिलता है और किशोरीजी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। राधा अष्टमी के पावन मौके पर राधाजी को प्रसन्न करने के लिए आप भी सच्चे मन से उनके 28 नामों का जाप कर सकते हैं।
श्रीराधारानी के 28 नाम :
राधा
गोपी
पूर्णा
रमा
सत्या
रम्या
मूल
सर्वाद्या
सर्ववन्द्या
राधिका
वृंदाराधा
गान्धर्वा
आरम्या
रुक्मिणी
परमेश्वरी
रासेश्वरी
सत्यपरा
सत्यभामा
परात्परतरा
वृषभानुसुता
प्रकृति ईश्वरी
श्रीकृष्णवल्लभा
वृदावनविहारिणी
कृष्णमत्राधिदेवता
भुक्ति-मुक्तिप्रदा
पूर्णचन्द्रविमानना
भव्यव्याधि-विनाशिनी
अशेषगोपीमंडलपूजिता
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।