Hindi Newsधर्म न्यूज़Pradosh Vrat september 2024 in pitru paksha date muhurat and poojavidhi

Pradosh Vrat 2024 :पितृ पक्ष में किस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत ? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

  • Pradosh Vrat September 2024 : सितंबर माह का दूसरा प्रदोष व्रत 29 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन शिवजी की पूजा-आराधना बेहद शुभ फलदायी मानी गई है। मान्यता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 04:57 PM
share Share

Pradosh Vrat September 2024 : पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। जिसका समापन 02 अक्टूबर को होगा। इस अवधि में प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। हर माह में त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है और इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करते हैं और धन, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। पितृ पक्ष में रवि प्रदोष व्रत पड़ने जा रहा है। आइए जानते हैं सितंबर माह के दूसरे प्रदोष व्रत की सही डेट और शुभ मुहूर्त...

सितंबर माह का दूसरा प्रदोष व्रत कब है?

द्रिक पंचांग के अनुसार,अश्विन माह कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का आरंभ 29 सितंबर को शाम 04 बजकर 47 मिनट पर होगा और अगले दिन 30 सितंबर को शाम 07 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगा। इस माह का दूसरा प्रदोष व्रत 29 सितंबर 2024 को लिया जाएगा और शिव पूजन के लिए शाम 06 बजकर 09 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 34 मिनट तक प्रदोष काल मुहूर्त रहेगा।

प्रदोष व्रत की पूजाविधि :

प्रदोष व्रत के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें। भगवान भोलेनाथ का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद मंदिर साफ करें और एक छोटी चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित करें। अब शिवजी की विधिवत पूजा-अर्चना करें। इसके बाद अगर संभव हो, तो सायंकाल की पूजा के लिए दोबारा स्नान करें। शिवलिंग पर जल,बेलपत्र,फल,फूल,धतूरा समेत सभी पूजा सामग्री अर्पित करें। पूजा के दौरान प्रदोष व्रत कथा सुनें या सुनाएं। शिवजी के बीज मंत्र 'ऊँ नम: शिवाय' का रुद्राक्ष की माला से जाप करें। अंत में शिव-गौरी के साथ सभी देवी-देवता की आरती उतारें। संभव हो, तो शिव मंदिर जरूर जाएं और भोलेनाथ के दर्शन करें। शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। अंत में जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे और घर में मौजूद सभी लोगों के बीच प्रसाद वितरित करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें