Hindi Newsधर्म न्यूज़pradosh vrat masik shivratri today know puja vidhi shubh muhurat

प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि आज, नोट कर लें पूुजा-विधि और शुभ मुहूर्त

  • चैत्र माह में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक ही दिन यानी 27 मार्च को है। प्रदोष व्रत उदायतिथि के नियमानुसार रखा जाता है और शिवरात्रि में रात्रि पूजा का महत्व होता है, जिस वजह से प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक ही दिन पड़ रही है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि आज, नोट कर लें पूुजा-विधि और शुभ मुहूर्त

Pradosh Vrat Masik Shivratri Today : इस समय चैत्र का महीना चल रहा है। चैत्र माह में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक ही दिन यानी 27 मार्च को है। प्रदोष व्रत उदायतिथि के नियमानुसार रखा जाता है और शिवरात्रि में रात्रि पूजा का महत्व होता है, जिस वजह से प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक ही दिन पड़ रही है। हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत और चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ती है। प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष अराधना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत का संयोग बेहद शुभ और खास होता है। आइए जानते हैं पूजा-विधि-

मुहूर्त-

चैत्र, कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ - 01:42 ए एम, मार्च 27

चैत्र, कृष्ण त्रयोदशी समाप्त - 11:03 पी एम, मार्च 27

प्रदोष काल- 06:36 पी एम से 08:56 पी एम तक (प्रदोष व्रत में प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व होता है।)

मासिक शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त- 12:03 ए एम से 12:49 ए एम, मार्च 28

पूजा-विधि:

सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें।

स्नान करने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र पहन लें।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

अगर संभव है तो व्रत करें।

भगवान भोलेनाथ का गंगा जल से अभिषेक करें।

भगवान भोलेनाथ को पुष्प अर्पित करें।

इस दिन भोलेनाथ के साथ ही माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा भी करें। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

भगवान शिव को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।

भगवान शिव की आरती करें।

इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

शिवजी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें-

जल,दूध, दही, शहद, इत्र, घी, चंदन।

ये भी पढ़ें:कुंभ राशिफल 27 मार्च : कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 27 मार्च का दिन?
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!
अगला लेखऐप पर पढ़ें