Hindi Newsधर्म न्यूज़Pausha Putrada Ekadashi 2025 kab hai baikunth ekadashi 2025 date shattila Ekadashi 2025 january date and muhurat

जनवरी 2025 में बैकुंठ व षटतिला एकादशी कब है? जानें डेट, पूजा मुहूर्त व व्रत पारण टाइमिंग

  • January 2025 mein Ekadashi Vrat Kab Hai: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से जीवन में सुख-शांति व खुशहाली आती है। जानें जनवरी 2025 में एकादशी व्रत कब-कब रखे जाएंगे।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:11 PM
share Share

Ekadashi Vrat Date January 2025: हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में एकादशी व्रत आते हैं। इस तरह से महीने में कुल दो एकादशी व्रत रखे जाते हैं। जनवरी 2025 में पौष पुत्रदा एकादशी और षटतिला एकादशी व्रत रखा जाएगा। पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जानते हैं। जानें जनवरी 2025 में एकादशी कब-कब हैं-

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 कब है- एकादशी तिथि 09 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर प्रारंभ होगी और एकादशी तिथि का समापन 10 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। पौष पुत्रदा एकादशी व्रत 10 जनवरी 2025 को रखा जाएगा।

पौष पुत्रदा एकादशी पूजन मुहूर्त 2025-

लाभ - उन्नति: 08:33 ए एम से 09:51 ए एम

अमृत - सर्वोत्तम: 09:51 ए एम से 11:10 ए एम

शुभ - उत्तम: 12:28 पी एम से 01:46 पी एम

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण- पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण 11 जनवरी 2024 को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 14 मिनट से सुबह 08 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय सुबह 08 बजकर 21 मिनट है।

षटतिला एकादशी 2025 कब है- माघ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। एकादशी तिथि 24 जनवरी 2025 को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर प्रारंभ होगी और 25 जनवरी 2025 को रात 08 बजकर 31 मिनट पर समापन होगा। षटतिला एकादशी व्रत 25 जनवरी 2025, शनिवार को रखा जाएगा।

षटतिला एकादशी पूजन के शुभ मुहूर्त 2025-

शुभ - उत्तम: 08:32 ए एम से 09:52 ए एम

लाभ - उन्नति: 01:53 पी एम से 03:13 पी एम

अमृत - सर्वोत्तम: 03:13 पी एम से 04:34 पी एम

लाभ - उन्नति: 05:54 पी एम से 07:33 पी एम

षटतिला एकादशी 2025 व्रत पारण टाइमिंग- षटतिला एकादशी एकादशी व्रत का पारण 26 जनवरी 2025, रविवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ समय सुबह 07 बजकर 11 मिनट से सुबह 09 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें