Hindi Newsधर्म न्यूज़paush maas ki shivratri kab hai date time puja vidhi

पौष माह की मासिक शिवरात्रि कब है? नोट कर लें डेट, पूजा-विधि

  • मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस समय पौष माह चल रहा है। पौष मास की मासिक शिवरात्रि यानी 29 दिसंबर, रविवार को है। मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में पूजा का विशेष महत्व होता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शंकर को समर्पित होता है। इस समय पौष माह चल रहा है। पौष मास की मासिक शिवरात्रि यानी 29 दिसंबर, रविवार को है। मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में पूजा का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है। मासिक शिवरात्रि पर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और भगवान शंकर की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। आइए जानते हैं पौष माह की मासिक शिवरात्रि की पूजा-विधि और शुभ मुहूर्त-

मुहूर्त-

पौष, कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 03:32 ए एम, दिसम्बर 29

पौष, कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 04:01 ए एम, दिसम्बर 30

पूजा का शुभ मुहूर्त- 11:56 पी एम से 12:51 ए एम, दिसम्बर 30

अवधि- 55 मिनट

पूजा-विधि:

इस पावन दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।

घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।

शिवलिंग का गंगा जल, दूध, आदि से अभिषेक करें।

भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की पूजा अर्चना भी करें।

भगवान गणेश की पूजा अवश्य करें। किसी भी शुभ कार्य से पहलेभगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है।

भोलेनाथ का अधिक से अधिक ध्यान करें।

ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करें।

भगवान भोलेनाथ को भोग लगाएं।

पूजा सामग्री की लिस्ट- पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें, तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि।

ये भी पढ़ें:2025 में महाशिवरात्रि कब है? नोट कर लें डेट और पूजा-विधि
अगला लेखऐप पर पढ़ें