Hindi Newsधर्म न्यूज़Panchang:Hartalika Teej Ganesh Chaturthi Radhashtami Ekadashi vrat read the list of festivals till 15th Sept

Panchang: हरतालिका तीज,गणेश चतुर्थी, राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत, एकादशी व्रत, पढ़ें 15 सितंबर तक के त्योहारों की लिस्ट

आने वाली 15 तारीख तक कई व्रत और त्योहारों आने वाले हैं। इसमें सितंबर के शुरू में हरतालिका तीज व्रत, इसके बाद गणेशोत्सव का आरंभ और राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आने वाले हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पंडित ज्योतिर्वद दिवाकर त्रिपाठीTue, 3 Sep 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

आने वाली 15 तारीख तक कई व्रत और त्योहारों आने वाले हैं। इसमें सितंबर के शुरू में हरतालिका तीज व्रत, इसके बाद गणेशोत्सव का आरंभ और राधाष्टमी, महालक्ष्मी व्रत आने वाले हैं।

4 सितंबर को दिन में 9:40 के बाद चंद्रमा का प्रवेश कन्या राशि में होगा। भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को दिन में 10:30 के बाद बुध का सिंह राशि में प्रवेश होगा। बुध के प्रवेश  के साथ ही बुधादित्य नामक राजयोग का हो जाएगा निर्माण।

6 सितंबर शुक्रवार को रात में 9:27 के बाद चंद्रमा का प्रवेश तुला राशि में होगा। इसी दिन हरतालिका व्रत अर्थात तीज व्रत भी किया जाएगा । ढेलहिया चौथ भी चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी तिथि में हो जाएगा। 

7 सितंबर दिन शनिवार को वैनायिकी वरद श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाएगा । इसी दिन से गणेश उत्सव का आरंभ भी होगा ।

ऋषि पंचमी का व्रत 8 सितंबर दिन रविवार को किया जाएगा।

लोलार्क षष्ठी व्रत 9 सितंबर दिन सोमवार को किया जाएगा। 9 सितंबर को ही दिन में 8:29 के बाद चंद्रमा का प्रवेश वृश्चिक राशि में हो जाएगा।

11 सितंबर दिन बुधवार को सायं काल 5:31 बजे के बाद चंद्रमा का प्रवेश धनु राशि में हो जाएगा । इसी दिन श्री राधा अष्टमी का व्रत भी किया जाएगा। सितम्बर 10, के दिन सुबह 11:11 बजे से अष्टमी तिथि लग रही है, जिसका समापन सितम्बर 11, के दिन 11:46 रात तक होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, राधा अष्टमी का व्रत 11 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन श्री महालक्ष्मी व्रत का पूजन भी किया जाता है । महालक्ष्मी व्रत 2024 11 सितंबर, बुधवार से शुरू होकर 24 सितंबर, मंगलवार को समाप्त होगा। यह व्रत देवी लक्ष्मी को समर्पित है। भारत के उत्तरी क्षेत्रों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है।

13 सितंबर दिन शुक्रवार को  दशमी तिथि चंद्रमा का प्रवेश रात में 11:56 बजे के बाद मकर राशि में हो जाएगा ।

14 सितंबर दिन शनिवार को पदमा एकादशी व्रत किया जाएगा । इसे कर्मा एकादशी व्रत भी कहा जाता है।

15 सितंबर दिन रविवार को रात में 4:16 बजे के बाद चंद्रमा का प्रवेश कुंभ राशि में हो जाएगा। द्वादशी तिथि इसी के साथ पंचक का भी आरंभ हो जाएगा । 15 सितंबर को प्रदोष व्रत भी किया जाएगा ।

विवाह मुहूर्त्त :- श्री हरि विष्णु के चिर निद्रा में होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं है।

गृह प्रवेश का मुहूर्त्त :- गृह आरंभ एवं गृह प्रवेश दोनों का मुहूर्त नहीं है।

भूमि या प्रापर्टी खरीदने का मुहूर्त्त :-

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में 13 सितंबर शुक्रवार पूरा दिन ।

वाहन खरीदने का मुहूर्त्त :-

6 सितंबर दिन शुक्रवार को दिन में 10:30 बजे से पहले।

9 सितंबर दिन सोमवार को दिन में 2:58 के बाद रात तक।

राहुकाल का समय :- राहुकाल में किसी भी नए कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।

2 सितंबर  सोमवार :- सुबह 07:30 से 9:00 तक

3 सितंबर मंगलवार :- दोपहर 03:00 से 4:30 बजे तक

4 सितंबर बुधवार :- दोपहर 12:00 से 1:30 बजे तक

5 सितंबर गुरुवार :- दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक

6 सितंबर शुक्रवार :- सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक

7 सितंबर शनिवार :- सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक

8 सितंबर रविवार :- सायं 04:30 से 6:00 बजे तक

यात्रा के लिए दिशाशूल :- दिशाशूल होने की स्थिति में उस दिशा की यात्रा न करें

4 सितंबर दिन बुधवार को उत्तर से ईशान दिशा की यात्रा

5 सितंबर दिन गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा

6 सितंबर दिन शुक्रवार को पश्चिम दिशा की यात्रा

7 सितंबर दिन शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा

8 सितंबर दिन रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा

9 सितंबर दिन सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा

10 सितंबर दिन मंगलवार को वायव्य से उत्तर दिशा की यात्रा

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें