October Monthly Horoscope : अक्टूबर माह मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? पढ़ें मासिक राशिफल
- October Monthly Horoscope: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के लव,करियर,हेल्थ और आर्थिक स्थिति का आंकलन किया जाता है। जानें एस्ट्रोलॉजर नीरज धनखेर से अक्टूबर माह का मासिक राशिफल-
मेष राशि : अक्टूबर माह में मेष राशि वालों की आर्थिक स्िति अच्छी रहेगी, लेकिन आपको सावधानी से निवेश करना चाहिए। रियल एस्टेट, कारक खरीदना होगा या स्टॉक समेत कोई अन्य फैसला लेना हो। डॉक्यूमेंट्स और एग्रीमेंट सावधानी से पढ़ लें। सिंगल जातकों को लोगों और परिस्थितियों को स्वीकार करना चाहिए। प्रोफेशनल लाइफ में नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन स्किल तरक्की के कई मौके लेकर आएगी।
वृषभ राशि : इस माह अगर आप थोड़ा इंतजार करके और लाइफ में कड़ी मेहनत करना चाहते हैं, तो माह के आखिर तक आपको जॉब में तरक्की के कई मौके मिलेंगे। जिन लोगों के पास जॉब है,उनके लिए यह प्रोफेशनल लाइफ में विश्वसनीयता और प्रोडक्टिविटी को प्रदर्शित करने का अच्छा समय है। इससे सुपरवाइजर देखेंगे कि आप कैसे कार्यों की जिम्मेदारी संभालते हैं। यह प्यार का महीना नहीं कहा जा सकता है क्योंकि रिश्ता एक कामकाज की तरह प्रतीत हो सकता है।
मिथुन राशि : इस माह आपको ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। जिसको लेकर आपमें काफी उत्साह है। अगर आप नया घर या कार खरीदना चाहते हैं, तो यह इस काम के लिए अच्छा समय है,अगर आप जरूरी छानबीन कर चुके हैं। अक्टूबर महीने में स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करना थोड़ा रिस्की साबित हो सकता है। इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा। फैमिली के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे।आप बच्चों और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करने की अच्छा रखेंगे। आपकी परिजनों और भाई-बहनों के साथ कम्युनिकेशन में सुधार आएगा।
कर्क राशि : करियर के मामले में, अक्टूबर का महीना थोड़ा कम प्रोडक्टिव रहने वाला है। आप पर्सनल इश्यूज में ज्यादा उलझे होंगे। ऐसे नौकरी की तलाश करें, जहां काम करना तनाव पूर्ण न हो। रिश्तों को सुधारने की कोशिश करें। टीम वर्क पर फोकस करें। अगर आप सिंगल हैं, तो यह सार्थक साथी की तलाश करने का अच्छा समय है। आपको घर में खुशियां मिलेंगे। परिजनों के साथ मेल-मिलाप होगा।
सिंह राशि : सिंह राशि वालों के लिए यह नई जॉब अप्लाई करने का टाइम है। जॉब इंटरव्यू में शामिल हों। नए कॉन्टैक्ट बनाएं। इस समय आपके जो कॉन्टैक्ट बनेंगे,वह करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। अगर आप पहने से काम कर रहे हैं, तो यह नए ज्ञान की प्राप्ति के लिए उत्तम समय है। इस माह सिंगल लोगों की पार्टी या ऑफिस में बातचीत के दौरान साथी की तलाश पूरी हो सकती है। अक्टूबर का महीना कमिटेड रिलेशनशिप वालों के लिए शानदार रहने वाला है। इससे साथी संग रिश्ता मजबूत होगा।
कन्या राशि : यह रणनीतियों पर सोचने, रूपरेखा तैयार करने और काम के प्रति ईमानदारी और समर्पण प्रदर्शित करने का समय है। हालांकि, खुद पर कार्यों का बोझ भी न डालें। यह बेहतर है कि आप वह काम करें,जिसमें आप अच्छे हैं। बेकार के चीजों पर पैसे खर्च न करें। निवेश के उन विकल्पों को चुनें। जिनकी कीमत लंबे समय में बढ़ेगी। अगर आप सिंगल हैं, तो इस बार में विचार करें कि आप पार्टनर में क्या चाहते हैं।
तुला राशि : अक्टूबर का महीना अपनी आर्थिक स्थिति की समीक्षा करने का उत्तम समय है। ऐसे निर्णय लें, जो लंबे समय के लिए लाभकारी साबित हों। अगर आप कार खरीदने या कोई बड़ा निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार लें। जो लोग कमिटेड रिलेशनशिप में हैं, वह यह सुनिश्चित करें कि पार्टनर भी पर्सनल डेवलपमेंट गोल्स में आपके साथ है। पारिवारिक मामलों में हमेशा साथ रहें।
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वालों के लिए यह लाइफ में नए मोटिवेशन की तलाश करने का समय है। अक्टूबर का महीना व्यवस्थित होकर नए प्रोजेक्ट पर फोकस करने के लिए। बिना किसी का ध्यान खींचे व्यक्तिगत जीवन में तरक्की के लिए प्रयास करें। परिणाम के बजाए तैयारी पर फोकस करें। कोई भी फैसला लेने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति का आंकलन जरूर करें। अगर आप सिंगल हैं, तो आप इश महीने नए रिश्ते की तलाश करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं रहना चाहिए। यह पुराने रिश्ते से बाहर निकलने का समय है।
धनु राशि : यह महीना आपको तरक्की के लिए चुनौती देता है। नए लोगों से मिलें। ऐसा काम करें, जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो। यह ग्रुप एक्टिविटीज में अपने विचारों को साझा करने का उत्तम समय है। आपके लिए पहली चुनौती यह होगी, कि आपको अपने गोल्स के साथ टीम गोल्स को मैनेज करना होगा।अगर आप सिंगल हैं, तो इस माह नए रोमांटिक अवसरों की तलाश करने के लिए तैयार रहें।
मकर राशि : मकर राशि वालों के लिए यह तरक्की करने का समय है। नई जिम्मेदारी लें। अपने काम के प्रति समर्पित रहें। इस माह आपको जॉब इंटरव्यू या जॉब के लिए किसी से कॉन्टैक्ट करने पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलेंगे। अगर आप सिंगल हैं, आप ऐसे व्यक्ति से प्रभावित होंगे, जो आपको के लिए ज्यादा सीरियस,जिम्मेदार और समझदार है। रिलेशनशिप में पार्टनर को सपोर्ट देने से रिश्ता मजबूत होगा।
कुंभ राशि : इस माह आपको ऐसे कार्य की जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे पूरा करने के लिए नए ज्ञान की आवश्यकता होगी। नए कोर्स या सेमिनार से सर्टिफिकेट हासिल करने का प्रयास करें। अक्टूबर का महीना आर्थिक मामलों में आशावादी बनकर रहने के लिए है। माह के बीच में आप प्यार के मामले में लकी रहने वाले हैं।
मीन राशि : यह माह यह एहसास करने के लिए है कि क्या आपके लिए लाभकारी नहीं है। जहां जरुरत हो, वहां परिवर्तनों को स्वीकार करें। अक्टूबर माह में संस्थागत राजनीति से छोटी-मोटी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रिलेशनशिप में पार्टनर के साथ इमोशनल पहलूओं पर काम करने का प्रयास करें। इस माह लव लाइफ में किसी भी तरह की समस्या को सुलझाने का प्रयास करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।