Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Numerology Horoscope : meaning of mulank 1 to 9 in numerology science

अंकज्योतिष में मूलांक 1 से 9 तक का अंक क्या दर्शाता है? जानें इन अंकों का मतलब

  • Numerology : जिस तरह राशिचक्र में अंको का महत्व है, उसी तरह से अंकराशि में अंको को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यता है कि किसी व्यक्ति के मूलांक से उसके विशेष गुणों और स्वभाव का पता लगाया जा सकता है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 01:21 PM
share Share

Numerology : जिस तरह राशि चक्र में राशियों के द्वारा किसी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। वैसे ही अंकज्योतिष में अंकों का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि हर अंक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। अपना मूलांक निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका मूलांक होगा। उदाहरण के लिए महीने के 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 05(5+0 =5, 1+4=5, 2+3 =5) होगा। आइए हरीश जौहरी द्वारा लिखी गई पुस्तक न्यूमेरोलॉजी से जानते हैं मूलांक 1 से लेकर 9 तक के बारे में कुछ खास बातें...

मूलांक 1 : अंक ज्योतिष में मूलांक 1 को सूर्य का अंक माना गया है। मान्यता है इस अंक के स्वामी सूर्यदेवता होते हैं। इस मूलांक के जातक सरल,दयालु,राजा समान,विश्वसनीय और मजबूत होते हैं।

मूलांक 2 : अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा होते हैं। ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। मान्यता है कि मूलांक 2 वाले परिवर्तनों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह काफी अट्रैक्टिव होते हैं और सरल हृदय वाले होते हैं।

मूलांक 3 : अंक ज्योतिष में मूलांक 3 वालों के स्वामी ग्रह गुरु माने गए हैं। मान्यता है कि मूलांक 3 के जातक आत्मकेंद्रित, आध्यात्मिक, खुशमिजाज और अनुशासित होते हैं।

मूलांक 4 : अंक ज्योतिष में मूलांक 4 को राहु का अंक माना गया है। कहा जाता है कि मूलांक 4 वाले काफी गुस्सैल स्वभाव के होते हैं, लेकिन अपने राज कभी शेयर करते हैं। यह कार्यों में जल्दबाजी के लिए जाने जाते हैं। इनमें साहस बहुत होता है।

मूलांक 5 : अंक ज्योतिष में मूलांक 5 वालों के स्वामी ग्रह बुध माने गए हैं। मान्यता है कि बुध ग्रह के प्रभाव से मूलांक 5 वाले काफी इंटेलिजेंट और सेंसिटिव होते हैं और मौज-मस्ती वाले भी होते हैं।

मूलांक 6 : अंक ज्योतिष में मूलांक 6 को शुक्र का अंक माना गया है। कहा जाता है कि मूलांक 6 वाले काफी रोमांटिक,मृदुभाषी,डिप्लोमेटिक और लोगों को अपनी बातों मनवाने में माहिर होते हैं।

मूलांक 7 : अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 वाले के स्वामी ग्रह केतु होते हैं। जिसके प्रभाव से 7 नंबर वाले काफी रहस्मयी,आध्यात्मिक खोज में लगे रहते हैं।

मूलांक 8 : ज्योतिष में मूलांक 8 को शनि का नंबर माना गया है। अंकज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 के जातक काफी बुद्धिमान,मेहनती और संघर्षशील होते हैं।

मूलांक 9 : अंक ज्योतिष में मूलांक 9 वालों के स्वामी ग्रह मंगल माने गए हैं। मान्यता है कि मंगल ग्रह के प्रभाव से इस मूलांक के जातक थोड़ा शक्की,स्वाभिमानी,साहसी, और पराक्रमी होते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें