Hindi Newsधर्म न्यूज़numerology horoscope 2025 mangal ka saal kaisa rahega 9 mulank lucky number by astrologer numerology predcitions

Numerology Horoscope 2025: किन मूलांक वालों के लिए लकी रहेगा नया साल, ज्योतिर्विद से जानें मंगल के साल के लकी मूलांक

आने वाला साल 2025 मंगल का साल होगा, क्योंकि 2025 का जोड़ 9 है और 9 नंबर का स्वामी मंगल है। मंगल का संबंध हनुमान जी से है, इसलिए इस साल हनुमान जी की विशेष पूजा करें। अंक ज्योतिष के अनुसार 9 मूलांक के लिए नया साल अच्छा रहेगा और किस तरह वो लाभ पा सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on
Numerology Horoscope 2025: किन मूलांक वालों के लिए लकी रहेगा नया साल, ज्योतिर्विद से जानें मंगल के साल के लकी मूलांक

आने वाला साल 2025 मंगल का साल होगा, क्योंकि 2025 का जोड़ 9 है और 9 नंबर का स्वामी मंगल है। मंगल का संबंध हनुमान जी से है, इसलिए इस साल हनुमान जी की विशेष पूजा करें। अंक ज्योतिष के अनुसार 9 मूलांक के लिए नया साल अच्छा रहेगा और किस तरह वो लाभ पा सकते हैं।

जानें ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार किन मूलांक वालों के लिए लकी है नया साल 2025
मंगल प्रभावी जन्म कुंडली वाले व्यक्तियों के लिए यह वर्ष बेहद ही सकारात्मक वर्ष होगा। 9 अंक से संबंधित लोगों के लिए विशेष रूप से सफलता प्रदायक होगा। मंगल प्रभावी अंक 9 से जुड़े लोगों में साहस, सुदृढ़ता, संपन्नता, उग्रता, प्रचंडता का भाव होता है । 9 मूलांक से संबंधित लोग अपने परिश्रम अनुशासन तथा कार्यशैली के आधार पर विशेष लाभ प्राप्त करते हैं। अगर ये लोग मेहनत करें, अनुशासन में रहें, सभी काम समय पर करें और इनकी कार्यशैली दूसरों से अलग हो तो 2025 इनके लिए बहुत ही शुभ फल देने वाला साबित होगा। मंगल के शुभ प्रभाव से 1, 2 एवं 3 मूलांक से संबंधित लोग भी विशेष रूप से सफलता प्राप्त करेंगे, इसलिए ये लोग लोग अपने श्रम पर, पुरुषार्थ पर, परिश्रम पर विशेष ध्यान दें।

इस साल क्या करें
इस साल में गुस्से पर थोड़ा काबू पाना होगा। मंगल अग्नि तत्व है और रक्त का कारक है। इसलिए इसलिए इस समय ऐसी चीजों से बचें, जिसमें चोट लगने का खतरा हो। मंगल अग्नि का कारक भी है, इसलिए ऐसे चीजों से बचें, जिनमें आग लगने का खतरा हो। छोटे भाई बहनों को प्यार करें। इस साल वाद-विवाद दूर कर लें। जो काम आपने उठाया, उसे बीच में न छोड़े, उसे पूरा ही करें। कोई काम पेंडिग न छोड़ें, समय पर उसे इस साल पूरा करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें