Hindi Newsधर्म न्यूज़numerology 2025 predictions for number 5 ankrashi mulank 5

Numerology 2025 Mulank 5 : साल 2025 में मूलांक 5 वालों के जीवन में रहेगा उतार-चढ़ाव, करें ये उपाय

  • पांच मूलांक का संबंध बुध ग्रह से होता है। बुध ग्रह को शिक्षा, लेखन शक्ति, व्यवसाय, मैकेनिकल कार्य, बीमा विभाग, बैंकिंग कार्य, बजट निर्माण, संपादन का कार्य, दलाली, लाइजनिंग, सेल्समैन, पुस्तकालय, अनुवादक, संचार व्यवस्था तथा बौद्धिक कार्यों का कारक ग्रह माना जाता है ।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

Numerology 2025 Predictions for number 5 : वर्ष 2025 में 5 मूलांक वाले लोगों के लिए भी काफी उतार चढ़ाव परिवर्तन की स्थिति बनती एवं बिगड़ती दिखाई देगी। पांच मूलांक वाले लोगों के लिए यह वर्ष 2025 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव भी स्थापित करने वाला है। पांच मूलांक का संबंध बुध ग्रह से होता है। बुध ग्रह को शिक्षा, लेखन शक्ति, व्यवसाय, मैकेनिकल कार्य, बीमा विभाग, बैंकिंग कार्य, बजट निर्माण, संपादन का कार्य, दलाली, लाइजनिंग, सेल्समैन, पुस्तकालय, अनुवादक, संचार व्यवस्था तथा बौद्धिक कार्यों का कारक ग्रह माना जाता है। वर्ष 2025 का मूलांक 9 होता है। 9 अंक का स्वामी मंगल को माना जाता है। मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है। साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है। मंगल को बुध का शत्रु ग्रह माना जाता है। ऐसे में वर्ष 2025 में 5 मूलांक वाले लोगों के लिए संघर्ष पूर्ण सफलता स्थापित करने वाला होगा । ऐसे में 5 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 5, 14, 23 दिनांक को हुआ है। उन लोगो को वर्ष 2025 में निश्चित तौर पर संघर्षपूर्ण स्थिति देखने को मिलेगा।

★स्वास्थ्य एवं मनोबल के दृष्टिकोण से बात किया जाए तो पांच मूलांक वाले लोग मानसिक रूप से काफी सशक्त आत्मविश्वासी तथा हिम्मती होते हैं। चुनौतियों का सामना करना इन्हें पसंद होता है। किसी भी बिंदु पर बहुत ही गहराई से सोच विचार करते हैं। मानसिक रूप से स्थिर तथा धैर्यशील होते हैं। इसलिए मनोबल में उतार-चढ़ाव कम देखने को मिलता है। परंतु वर्ष 2025 में मंगल के प्रभाव से उनके मूल प्रकृति में अंतर देखने को मिलेगा तथा मानसिक रूप से आत्मविश्वास में कमी , धैर्य में कमी, स्थिरता में कमी के साथ-साथ मनोबल में थोड़ी विकृति देखने को मिलेगी। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से देखा जाए तो फेफड़े की समस्या, स्नायु निर्बलता, चर्म रोग, दाद, फ्लू, जुकाम, स्मरण शक्ति में कमी, सिर दर्द की समस्या के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है। खून की कमी एवं ब्लड प्रेशर के उतार-चढ़ाव की समस्या परेशान कर सकती है। अचानक झल्लाहट एवं विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

★करियर, सफलता, धन एवं नौकरी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो पांच मूलांक के लोगों में सोच-भोज तर्क शक्ति विचार शक्ति कल्पना शीलता की स्थिति अत्यंत मजबूत होने के कारण बौद्धिक कार्य करने की क्षमता बहुत अच्छी होती है परंतु मंगल के प्रभाव से संवेदनाओं में विकृति, कुंठा में वृद्धि, तीव्रता एवं उत्तेजना में वृद्धि हो सकती है। तार्किकता के साथ अतार्किक विचारों में वृद्धि भी हो सकती है। किसी भी कार्य में अपने मूल प्रकृति स्थिरता स्थान पर हर कार्य में तीव्रता बनी रह सकती है। टेलीफोन विभाग, सेल्समैन, डाकघर, पोस्टमैन, बीमा सेक्टर, रेलवे क्षेत्र में, इंजीनियरिंग क्षेत्र, संपादकीय क्षेत्र, पत्रकारिता क्षेत्र, लेखन क्षेत्र, व्यवसाय, रेडियो व्यवसाय, पुस्तकालय, ट्रांसपोर्ट के कार्यों में, पुरातत्व विभाग में, पर्यटन क्षेत्र में तथा भौतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग विशेष रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

★गृह एवं वाहन सुख के दृष्टिकोण से यह वर्ष सामान्य सुबह फलप्रदायक साबित हो सकता है। वाहन आदि चलाते समय विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी। वाहन पर खर्च वृद्धि की स्थिति। जमीन जायदाद से संबंधित कार्य करने वाले लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए । साथ ही घरेलू सुख के सामानों पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। माता के स्वास्थ्य को लेकर के सामान्य तकलीफ, तनाव बढ़ सकता है। चिंता की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

★अध्ययन डिग्री एवं संतान के दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह वर्ष अध्ययन अध्यापन में चल रहे अवरोध समाप्त होंगे। परिश्रम के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बौद्धिक क्षमता के आधार पर भी अच्छे सफलता देखने को मिल सकती है। नई डिग्री के लिए समय अनुकूल रहेगा। संतान के स्वास्थ्य को लेकर प्रगति एवं प्रसन्नता का अवश्य साबित होगा। संतान सुख में वृद्धि की स्थिति बन सकती है।

★ दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए वर्ष बहुत अच्छी सफलता प्रदायक नहीं होगा। क्योंकि इस वर्ष आपके व्यवहार में तीव्रता एवं कठोरता में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस कारण से दांपत्य जीवन की मधुरता में कमी आ सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सामान्य चिंता संभव है। साथ ही कार्यों में व्यवस्था के कारण जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर उलझन बना रह सकता है। यद्यपि की विपरीत लिंग की तरफ आकर्षण भी बढ़ेगा।

★ मूलांक 5 वाले लोगों के लिए वर्ष 2025 में जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, अक्टूबर तथा दिसंबर माह विशेष रूप से सकारात्मक फल प्रदायक होगा। नौकरी तथा व्यवसाय में सकारात्मक परिवर्तन स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति बन सकती बनेगी। मनोबल में उन्नति रहेगी। धन संबंधित कार्यों में प्रगति रहेगा। पुरुषार्थ में वृद्धि होगी। सुख संपन्नता में वृद्धि होगी। बुद्धि का सार्थक प्रयोग हो पाएगा। दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों में सुधार की स्थिति बनेगी। कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा । परंतु फरवरी जुलाई अगस्त एवं नवंबर महीना कार्यों में नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने वाला होगा। अधिक परिश्रम के बाद सामान्य फल ही प्राप्त होगा। साथ ही साथ प्रेम संबंधों में तनाव अथवा जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

★उपाय :- सूर्य एवं श्री हनुमान जी महाराज की आराधना विशेष रूप से सफलता प्रदायक होगी। रविवार सोमवार एवं मंगलवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा। आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना सफलता में सहायता प्रदान करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें