NEET UG : एमबीबीएस की बची हुई सीटों के लिए निर्देश जारी, स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन
मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मंगलवार को ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नियम जारी कर दिया। इसमें पात्र और अपात्र उम्मीदवार को भी परिभाषित किया गया है।
मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मंगलवार को ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नियम जारी कर दिया। इसमें पात्र और अपात्र उम्मीदवार को भी परिभाषित किया गया है।
मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी-2024 की रैंक के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में अब तक रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड की घोषणा की है। जारी अधिसूचना में यह भी परिभाषित किया गया है कि इस काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए कौन से उम्मीदवार पात्रता रखते हैं और कौन से उम्मीदवार इस काउंसिलिंग के लिए पात्रता नहीं रखते हैं।
स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दिशा-निर्देशों में बताया कि इसमें कोई भी उम्मीदवार नया पंजीयन नहीं करवा पाएगा यानी कि ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक एमसीसी ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग के पूर्व में संपन्न हुए। किसी भी राउंड काउंसिलिंग में पंजीयन नहीं करवाया है, वे अब इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में शामिल नहीं हो पाएंगे।
केवल ऐसे उम्मीदवारों जिन्होंने एमसीसी ऑल इंडिया कोटा काउंसिलिंग के पूर्व मे संपन्न हुए प्रथम द्वितीय तृतीय तथा स्ट्रे वैकेंसी राउंड में पंजीयन किया था, वे ही उम्मीदवार इस स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसिलिंग के लिए पात्रता रखते हैं। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी देर रात तक एमबीबीएस, बीडीएस तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों की उपलब्ध रिक्त सीटों की संख्या भी जारी कर देगी तथा जिन भी उम्मीदवरों को सीट अलॉट होती है। उनको अपने अलॉटेड कॉलेज में फिजिकल रिपोर्ट और ज्वॉइनिंग पूर्व में
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।