Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?
- Narak Chaturdashi 2024: आज नरक चतुर्दशी है। इस दिन पूजा-अर्चना से सुख-समृद्धि बनी रहती है, लेकिन नरक चतुर्दशी के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है।
Narak Chaturdashi 2024: आज 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, कृष्णजी,मां काली, यमराज और हनुमानजी की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन कृष्णजी ने नरकासुर का वध किया था और लगभग 16000 महिलाओं को कैद से मुक्त कराया था। इसलिए हर साल कार्तिक माह कृष्ण की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी मनाया जाता है। इस दिन को रूप चौदस समेत कई नामों से जाना जाता है। नरक चतुर्दशी के दिन कुछ कार्यों को बेहद शुभ माना गया है। वहीं, इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। आइए जानते हैं नरक चतुर्दशी के दिन क्या करें-क्या नहीं?
नरक चतुर्दशी के दिन क्या करें?
नरक चतुर्दशी के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करना चाहिए।
नरक चतुर्दशी के दिन 14 दीपक जलाएं।
इस शुभ दिन भगवान कृष्ण की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है।
नरक चतुर्दशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके यम की पूजा की जाती है।
नरक चतुर्दशी को रूप चौदस भी कहा जाता है। इस दिन उबटन लगाने की परंपरा है।
नरक चतुर्दशी के यमराज के नाम का दीपक जलाना चाहिए।
इस दिन घर की दक्षिण दिशा गंदा नहीं होनी चाहिए।
नरक चतुर्दशी के दिन क्या न करें?
नरक चतुर्दशी के दिन मांस-मदिरा समेत तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
इस दिन बाल और नाखून काटने से बचना चाहिए।
नरक चतुर्दशी के दिन सोना नहीं चाहिए।
नरक चतुर्दशी के दिन जीव की हत्या नहीं करनी चाहिए।
इस दिन जीवों को भूलकर भी नहीं सताना चाहिए।
इसदिन घर में लड़ाई-झगड़े और अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
नरक चतुर्दशी के दिन नमक, तेल और नुकीली चीजों का दान करना शुभ नहीं माा जाता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।