पितृ पक्ष में बुध का कन्या गोचर: पंडित जी से जानें किन 6 राशियों को होगा लाभ
- Pitru Paksha Budh Gochar 2024: पितृ पक्ष 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहेंगे। पितृ पक्ष के दौरान ग्रहों के राजकुमार बुध राशि परिवर्तन करेंगे। बुध का राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। पंडित जी से जानें बुध के कन्या गोचर के किन राशियों को होगा लाभ-
Budh Gochar Rashifal 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध 23 सितंबर 2024 को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इस समय पितृ पक्ष चल रहे हैं। पितृ पक्ष 18 सितंबर से 2 अक्तूबर तक रहेंगे। बुध के कन्या गोचर का प्रभाव देश-दुनिया के साथ मानव जीवन पर भी पड़ेगा। बुध का कन्या गोचर कुछ राशियों के लिए शुभ तो कुछ राशियों के लिए सामान्य रहने वाला है। पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, बुध का कन्या गोचर छह राशियों के लिए शुभ रहने वाला है। बुध गोचर की अवधि में इन राशियों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। जानें पंडित जी से बुध का कन्या गोचर किन राशियों के लिए शुभ-
बुध का कन्या गोचर इन 6 राशियों को देगा विशेष लाभ-
बुध कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं। ऐसे में बुध का अपनी स्वराशि में गोचर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, आश्विन कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि 23 सितंबर 2024, सोमवार को सुबह 09 बजकर 30 मिनट पर बुध कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का कन्या गोचर वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, धनु व मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है। इन राशि वालों को बुध के कन्या गोचर से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। बुध के प्रभाव से इन राशियों को नौकरी चाकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना है। आर्थिक रूप से समृद्ध रहेंगे। बिजनेस करने वालों के लिए यह अवधि अनुकूल रहने वाली है। जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
बुध का तुला गोचर अक्टूबर में कब होगा- बुध 10 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का तुला गोचर देश दुनिया के साथ मानव जीवन भी प्रभावित करेगा।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।