Hindi Newsधर्म न्यूज़Mercury Transit in Sagittarius January 2025 Horoscope Impact on 12 zodiac sign

बुध का धनु राशि में प्रवेश, ज्योतिर्विद से जानें मेष से लेकर मीन राशि वालों पर क्या होगा प्रभाव?

  • Mercury Transit in Sagittarius January 2025 Rashifal: ग्रहों के राजकुमार बुध 4 जनवरी 2025 को धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों पर रहने वाला है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, एस्ट्रोलॉजर नीरज धनखेरMon, 6 Jan 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on

Mercury Transit in Sagittarius Horoscope January 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों पर भी पड़ता है। एस्ट्रोलॉजर नीरज धनखेर के अनुसार, 04 जनवरी 2025 को ग्रहों के राजकुमार बुध सुबह 05 बदकर 08 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यह गोचर लगभग सभी राशियों के जीवन में पॉजिटिविटी लाने वाला है। इस अवधि में नई चीजें सीखने और नए मौकों के लिए तैयार रहें। आइए जानते हैं बुध का गोचर मेष से लेकर मीन राशि वालों को कैसे प्रभावित करेगा?

मेष राशि : बुध गोचर मेष राशि वालों के लिए तरक्की और उन्नति के मौकों का निर्माण करेगा। एजुकेशन, पब्लिकेशन या इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में जॉब मिलने की संभावनाएं हो सकती है। आपका रिस्क लेने का मन कर सकता है। आप ऊर्जावान बने रहेंगे, लेकिन ज्यादा मत करें। रियलस्टिक रहें। सिंगल जातकों को ट्रैवलिंग या एकेडमिक इंस्टीट्यूशन में किसी व्यक्ति से बात करना दिलचस्प लग सकता है। वहीं, कपल्स को सीरियस इश्यूज को सुलझाने के लिए पार्टनर से बातचीत करना चाहिए।

वृषभ राशि : बुध आपको करियर के छिपे हुए पहलुओं को एक्सप्लोर करने का मौका देते हैं। खासतौर से पार्टनरशिप, फाइनेंशियल और रिसर्च एरिया में। यह रणनीतिक रूप से विचार करने का सही समय है क्योंकि आपके कम्युनिकेशन स्किल से विश्वास का स्तर बढ़ेगा। रिलेशनशिप में, दिल के करीब की समस्या आ सकती है और आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत होगी। इन मुद्दों पर बातचीत करने से आपका रिश्ता गहरा होगा। सिंगल जातक किसी रहस्मयी व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कुंभ राशिफल 6 जनवरी: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 6 जनवरी का दिन?

मिथुन राशि : यह गोचर प्रोफेशनल लाइफ पार्टनशिप और सहयोग को महत्व देता है। यह पार्टनरशिप या कांट्रैक्ट साइन करने का अच्छा समय है। किसी भी प्रकार का रिलेशनशिप चाहे नए रिश्ता हो या पुराना हो। अपनी महत्वकांक्षाओं पर चर्चा करने की जरूरत है। सिंगल जातकों की किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जिसके साथ आपकी बौद्धिक कंपैटिबिलिटी बनेगी। यह सभी रिश्तों को मजबूत कराने और आपसी प्रेम-स्नेह सुनिश्चित करने का सही समय है।

कर्क राशि : कर्क राशि वालों के लिए बुध का गोचर अपने प्रोफेशनल लाइफ और डेली लाइफ की चीजों को सुलझाने का समय है। कैंडिडेट्स ऐसी पद की तलाश कर सकते हैं, जो उनके क्वालिफिकेशन से मैच खाती हो। नौकरीपेशा वाले बेहतर रिजल्ट के लिए अपने दैनिक कार्यों में कुछ बदलाव कर सकते हैं। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उन लोगों को रिलेशनशिप में आगे बढ़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। सिंगल जातक कामकाज के रिश्तों के दौरान प्यार की तलाश पूरी कर सकते हैं।

सिंह राशि : बुध आपके करियर और लव लाइफ में कलात्मक प्रभाव लाएंगे। यह कार्यस्थल पर अपनी स्किल का प्रदर्शन करने का सही समय है। लव लाइफ बढ़िया रहेगी। सिंगल जातकों को पार्टनर से मिलने का मौका मिल सकता है। रिलेशनशिप में मौज-मस्ती और बातचीत से लव लाइफ में नए रोमांचक मोड़ आएंगे। आपका रिश्ता अधिक गहरा होगा। आपके पास लोगों को आकर्षित करने की क्षमता है।

कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए यह लॉन्ग टर्म प्लान का अच्छा समय है। खासतौर से नए प्रोजेक्ट्स और रियल स्टेट के लिए। इस दौरान फैमिली मेंबर्स एक-दूसरे से आसानी से बातचीत कर सकेंगे। जो रिश्तों में नजदीकियां लाने और समस्याओं को सुलझाने की संभावनाएं बढ़ाएगा। बातचीत के जरिए भविष्य में रिश्ते और गहरे होंगे। सिंगल जातक किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे, जो उन्हें उनके कंफर्ट की याद दिलाएगा। यह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच संतुलन बनाने पर ध्यान देने का उत्तम समय है।

तुला राशि : बुध गोचर तुला राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा। यह आपके कम्युनिकेशन और नेटवर्किंग स्किल को बेहतर बनाएगा। बिजनेस में, यह अपने आइडियाज शेयर करने का बेस्ट टाइम है। महत्पूर्ण लोगों से मिलें या नई चीजों की शुरुआत करें जिसमें इमेजिनेशन और टीमवर्क की जरूरत हो। सिंगल जातक छोटी यात्राओं या सामाजिक मेलजोल के दौरान किसी दिलचस्प व्यक्ति से मिल सकते हैं। अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो यह पार्टनर से जो आप कहना चाहते हैं या सरप्राइज देना चाहते हैं उसके लिए बेस्ट टाइम है। हालांकि, इस बात को लेकर सतर्क रहें कि ऐसे कोई नाराज न हो।

ये भी पढ़ें:मीन राशिफल 6 जनवरी : मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 6 जनवरी का दिन?

वृश्चिक राशि : बुध का गोचर आर्थिक मामलों के बारे में है। इस दौरान आप प्रोफेशनल लाइफ में क्या सोचते हैं यह महत्वपूर्ण रहेगा। करियर के लिहाज से, आय में वृद्धि के बारे में बात करने, वित्त संभालने और आय के नए सोर्स पर विचार करने का सही समय है। लोगों को समझाने का गुण सहकर्मियों और क्लाइंट को मनाने का एक बेहतरीन उपकरण साबित होगा। अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो मूल्यों और फाइनेंसशियल प्लान के बारे में चर्चा करें। इससे रिश्ते में विश्वास बनाने में मदद मिलेगा। सिंगल जातक किसी ऐसे व्यक्ति की ओर अट्रैक्ट हो सकते हैं, जिसे वे अपने लाइफ प्लान में फिट पाते हैं।

धनु राशि : आप जीवन के सभी पहलुओं में कॉन्फिडेंट और उत्साहित रहेंगे। प्रोफेशनल लाइफ में अपने कम्युनिकेशन और आइडियाज से लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। यह इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन और नया प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए अच्छा समय है। रिलेशनशिप में ईमानदारी से रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। सिंगल जातक किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो आपकी ऊर्जा और सहजता की सराहना करता है। जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए कपल्स गोल्स डिस्कस करने का यह परफेक्ट दिन है।

मकर राशि : मकर राशि वालों के बुध का गोचर नए बदलाव लाने के लिए आमंत्रित करता है। बिजनेस में,जब लोग नए काम की योजनाओं को पूरा कर रहे हैं और अन्य समस्याओं पर काम कर रहे हैं, जो अभी पूरा न हुओ हो। उन कार्यों में इनोवेटिव आइडियाज से सफलता पाई जा सकती है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो बातचीत के जरिए समस्याओं को सुलझाएं, जिस पर पहले ध्यान न दिया गया हो। सिंगल जातक किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे, जो धार्मिक या क्रिएटिव ऊर्जा वाले होंगे।

कुंभ राशि : बुध सामाजिक और व्यावसायिक दायरे पर ज्यादा प्रभाव डालेंगे। यह एक जैसे लक्ष्यों को पर काम करने और सपनों को साकार करने के लिए रास्तों की तलाश करने का समय है। सिंगल जातक दोस्तों के साथ परिचय के दौरान किसी दिलचस्प व्यक्ति से मिल सकते हैं। वहीं, जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए फ्यूचर के प्रोजेक्ट पर प्लानिंग करने से रिश्ता गहरा होगा। आपके खुद को व्यक्ति करने की योग्यता कनेक्शन बनाने में आपका मदद करेगी और दूसरों को इंस्पायर भी करेगी। इसलिए इसका इस्तेमाल करें।

मीन राशि : बुध गोचर करियर में उन्नति और पब्लिक इमेज से संबंधित हैं। आपकी कम्युनिकेशन स्किल सूर्खियों में रहेगी। यह इंटरव्यू के लिए अच्छा समय है, लीडरशिप स्किल की जिम्मेदारी लें। समय की कमी के चलते रिलेशनशिप में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए काम के साथ फैमिली फ्रेंड्स के साथ समय बिताने के बीच संतुलन बनाए रखें। करियर से जुड़े इवेंट्स और नेटवर्किंग के मौके लोगों को आपस में करीब ला सकते हैं। पार्टनर से अपने योजनाओं के बारे में चर्चा करें। यह सिचुएशन को स्पष्ट करने में मदद करेगी।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें