Mercury Transit: नवरात्रि में बुध का तुला गोचर: पंडित जी से जानें इसका जनमानस पर प्रभाव
- Mercury Transit in Libra: नवरात्रि के दौरान बुध राशि परिवर्तन करेंगे। बुध का तुला गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा। जानें पंडित जी से बुध का तुला गोचर जनमानस के लिए कैसा रहेगा शुभ-
Mercury Transit in Libra Impact: ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। अक्तूबर में नवरात्रि के दौरान बुध अपनी स्वराशि कन्या से निकल कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का तुला गोचर 10 अक्टूबर 2024, गुरुवार को दिन में 11 बजकर 25 मिनट पर होगा। 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से प्रारंभ हो रहे हैं। ऐसे में बुध का तुला गोचर नवरात्रि के दौरान होगा। बुध का तुला गोचर देश-दुनिया के साथ मानव जीवन को भी प्रभावित करेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार, नवरात्रि में होने वाला बुध का तुला गोचर जनमानस के लिए शुभ रहने वाला है। जानें पंडित जी से बुध गोचर का प्रभाव-
बुध के तुला गोचर का जनमानस पर प्रभाव- पंडित ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, बुध का तुला गोचर जनमानस के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है। इस गोचर के प्रभाव से जनमानस को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक रूप से लोगों को अच्छे फल मिलेंगे। त्वचा से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलेगा। बैचेनी व घबराहट आदि से परेशान लोगों की सेहत में सुधार होगा। मानसिक स्थिति के लिए यह गोचर अच्छा रहने वाला है। कुल मिलाकर बुध का तुला राशि में प्रवेश हर किसी के लिए किसी न किसी रूप में लाभप्रद रहने वाला है।
बुध अक्टूबर में दो बार करेंगे गोचर- बुध अक्तूबर में दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। 10 अक्टूबर को तुला गोचर के बाद 29 अक्टूबर को बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का वृश्चिक गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा। कुछ राशियों पर बुध गोचर का प्रभाव शुभ तो कुछ के लिए सामान्य रहेगा।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।