Hindi Newsधर्म न्यूज़Mahashivratri Wishes Messages Quotes SMS Happy shivratri 2025

MahaShivratri Wishes : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें अपनों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, आई है शिवरात्रि….

  • शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन लोग शिव पूजन करने के साथ ही अपने प्रियजनों को इस खास दिन की बधाई भी भेजते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Feb 2025 06:38 AM
share Share
Follow Us on
MahaShivratri Wishes : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें अपनों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, आई है शिवरात्रि….

Happy Mahashivratri Wishes Quotes SMS : फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि का त्योहार इस साल 26 फरवरी 2025, बुधवार यानी आज है। इस दिन शिवभक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं। शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन लोग शिव पूजन करने के साथ ही अपने प्रियजनों को इस खास दिन की बधाई भी भेजते हैं। आप भी अपनों को महाशिवरात्रि की इन बेस्ट शुभकामना संदेश भेजकर कर सकते हैं विश-

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन

शिव के चरणों में शीश झुकाने दो

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!

महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं

हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में

नमन है उस शिव जी के चरण में

बने उस शिवजी के चरणों की धुल

आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,

दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,

जो भी आता भोले के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

काल भी तुम और महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,

शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव की भक्ति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुकून मिलता है,

जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,

उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

भोले आएं आपके द्वार,

संग लेकर सारा परिवार,

करें आप पर खुशियों की बौछार,

आ जाए आपके जीवन में बहार।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

आज जमा लो भांग का रंग,

आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,

भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर,

जीवन में भर जाए नई उमंग

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

बाबा की तारीफ करें कैसे,

मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,

सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,

मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं।

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि व्रत आज, नोट कर लें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त से लेकर सबकुछ
ये भी पढ़ें:Shiv Ji Ki Aarti : शिव जी की आरती, ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा…
अगला लेखऐप पर पढ़ें