Maa Laxmi Ki Aarti :ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
- Mahalaxmi Vrat Aarti : पंचांग के अनुसार, 11 सितंबर 2024 से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत हो रही है। जिसका समापन 24 सितंबर को होगा। इस दौरान मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना बेहद शुभ मानी जाती है।
Mahalaxmi Vrat Aarti : हिंदू पंचांग के अनुसार,महालक्ष्मी व्रत का आरंभ 11 सितंबर से हो रहा है और 24 सितंबर को महालक्ष्मी व्रत पूर्ण होगा। इन 16 दिनों में मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना का बड़ा महत्व है। प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत आरंभ होता है और अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को व्रत का उद्यापन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मां महाल्क्ष्मी व्रत में विधिवत पूजन से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को धन,सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती है। साथ ही महालक्ष्मी व्रत रखने से पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान उनकी आरती जरूर पढ़ें...
मां लक्ष्मीजी की आरती
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।।
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।।
दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।।
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।।
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।।
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।।
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।।
ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।