Hindi Newsधर्म न्यूज़Libra Horoscope Today 9 November 2024 Aaj Ka Tula Rashifal

तुला राशिफल 9 नवंबर: आज का दिन तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ?

  • Libra Horoscope Today Tula Rashi Ka Rashifal Horoscope : राशि चक्र की यह सातवीं राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा तुला राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि तुला मानी जाती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, डॉ जे एन पांडेयSat, 9 Nov 2024 05:38 AM
share Share

Libra Daily Horoscope, तुला राशिफल 9 नवंबर 2024 : रोमांटिक रिलेशनशिप का फ्यूचर प्लान करें। आज आपकी प्रोफेशनल लाइफ और आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, अपने डाइट पर ध्यान दें। फल और सब्जियों का सेवन ज्यादा करें। आइए डॉ जे एन पांडेय से जानते हैं तुला राशि का विस्तृत राशिफल...

तुला लव राशिफल : लव लाइफ में खुशियों के पल की तलाश करें। आज प्रेमी भी आपके प्रति प्यार और लगाव का एहसास कराएंगे। आज आपके रिश्ते में कोई तीसरा परेशानी बढ़ाने की कोशिश कर सकता है। इसके बारे में पार्टनर को अलर्ट जरूर करें। आज आपके रिलेशनशिप को पेरेंट्स का अप्रूवल मिल सकता है। कुछ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बड़ी तकरार होगी। मनमुटावों को दूर करने के लिए काफी प्रयास करने होंगे। आज तुला राशि के सिंगल जातकों की ऑफिस या ट्रैवलिंग के दौरान किसी खास से मुलाकात होगी।

तुला करियर राशिफल : ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें। पर्सनल रिलेशनशिप का असर प्रोफेशनल डिसीजन लेने पर न पड़ने दें। जूनियर्स के साथ विनम्र रहें। ऑफिस मैनेजमेंट में अच्छी छवि बनाकर रखें। ऑफिस के प्रेशर के चलते कार्यों में व्यस्त रहेंगे। कुछ जातक जॉब के सिलसिले में ट्रैवल कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाएगा। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें नया ऑप्शन भी मिलेगा।

तुला आर्थिक राशिफल :कुछ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन इसका असर पूरे दिनभर नहीं रहेगा। बेकार के खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। आप फिक्स डिपोजिट और म्युचूअल फंड के सेफ इनवेस्टमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं। जमीन, प्रॉपर्टी, गोल्ड या जोोखिमभरे बिजनेस में निवेश करना भी एक अच्छा विकल्प रहेगा। तुला राशि के जातक आज भाई-बहनों से आर्थिक विवाद सुलझाने का भी प्रयास कर सकते हैं।

तुला हेल्थ राशिफल : एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे माउंटेन बाइकिंग या अंडवॉटर एक्टिविटीज में शामिल होने से बचें। मेंटली हेल्दी रहने के लिए योग और मेडिटेशन करें। डायबिटीज के रोगी सेहत पर ज्यादा ध्यान दें। अपने डाइट में हरी सब्जियां और फल शामिल करें। आज का दिन सर्जरी के लिए अच्छा है। कुछ जातकों को खेलते समय चोट-चपेट लग सकती है। हालांकि, ज्यादा सीरियस प्रॉब्लम नहीं होगी।

डॉ. जे.एन. पांडेय

वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ

ई-मेल: djnpandey@gmail.com

फ़ोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)

अगला लेखऐप पर पढ़ें