Labh Panchami 2024 :लाभ पंचमी कल, रवि योग और सुकर्मा योग होगा निर्माण, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजाविधि
- Labh Panchami 2024 : हर साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी मनाई जाती है। इस दिन गणेश, माता लक्ष्मी और शिवजी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इससे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
Labh Panchami 2024 Date, Time : कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लाभ पंचमी मनाया जाता है। इस दिन को सौभाग्य पंचमी या ज्ञान पंचम के नाम से भी जाना जाता है। लाभ पंचमी के दिन गणेशजी, मां लक्ष्मी और भोलेनाथ की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। नए काम या बिजनेस की शुरुआत और बाजार से खरीदारी के कार्यों के लिए लाभ पंचमी के दिन 24 घंटे बेहद शुभ माने जाते हैं। इस साल लाभ पंचमी के दिन रवि योग और सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। आइए जानते हैं लाभ पंचमी की सही डेट, मुहूर्त ,योग और पूजाविधि...
लाभ पंचमी की सही तिथि : दृक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि का आरंभ 06 नवंबर 2024 को सुबह 12:16 ए एम पर हो रहा है और 07 नवंबर 2024 को सुबह 12:41 एएम पर समाप्त हो रहा है। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 06 नवंबर को लाभ पंचमी मनाया जाएगा।
शुभ योग : लाभ पंचमी के दिन सुबह 10:51 एएम तक सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। वहीं, धृति योग पूरे दिन रहेगा। 6 नवंबर को सुबह 08:56 ए एम से 11:00 ए एम तक रवि योग का निर्माण होगा।
लाभ पंचमी पूजा का मुहूर्त : दृक पंचांग के अनुसार, लाभ पंचमी के दिन सुबह 06:29 ए एम से 10:06 ए एम तक प्रातः काल पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है। लगभघ 03 घंटे और 37 मिनट तक पूजा के लिए शुभ समय रहेगा।
लाभ पंचमी की पूजाविधि -
सौभाग्य पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें। इसके बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दें। गणेशजी और शिवजी की पूजा करें। गणेश जी को चंदन, सिंदूर, दूर्वा, फल और फूल अर्पित करें। शिवजी को कच्चा दूध और जल अर्पित करें। शिवलिंग पर बेलपत्र, भस्म, धतूरा और सफेद फूल चढ़ाएं। गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं और शिवजी को सफेद रंग की मिठाई का भोग अर्पित करें। मंत्रों का जाप करें। पूजा समाप्त होने के बाद जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए क्षमा प्रार्थना मांगे।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।