Hindi Newsधर्म न्यूज़Kedarnath doli reached winter season omkareshwar temple in ukhimath know here other details

Kedarnath: केदारनाथ धाम के कपाट हैं बंद, छह महीने बाबा केदार के यहां दर्शन कर सकेंगे भक्त

  • Kedarnath doli: केदारनाथ धाम के कपाट अगले छह महीने के लिए बंद कर दिए हैं। जानें अब बाबा केदार के दर्शन कहां पर कर सकते हैं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 10:38 AM
share Share

Kedarnath Dham: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम के कपाट शीतकालीन सत्र के लिए 3 नवंबर 2024 (भाई दूज) के दिन बंद किए गए। ऐसे में अगले छह महीनों के लिए केदारनाथ धाम की यात्रा बंद रहेगी। कपाट बंद होने के समय बड़ी संख्या में बाबा के भक्त मंदिर परिसर में मौजूद रहे। अब बाबा केदार की उत्सव डोली 5 नवंबर 2024, मंगलवार को गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान हो जाएगी। अब आने वाले छह महीने बाबा केदार की पूजा-अर्चना व दर्शन यही पर होंगे।

पंचमुखी डोली होती है बाबा केदार की चल विग्रह- 3 नवंबर को सुबह 08:30 बजे बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली मंदिर से बाहर निकाली गई और इसके बाद पूरे विधि-विधान से धाम के कपाट बंद हुए। यह पंचमुखी डोली बाबा केदारनाथ का चल विग्रह होती है, जिसे शीतकाल के लिए मंदिर को बंद करते समय गर्भगृह से बाहर निकालते हैं।

कब बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट- गंगोत्री, यमुनोत्री व गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं। केदारनाथ धाम के बाद अब बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर 2024 को शीतकाल के लिए बंद होंगे।

केदारनाथ से जुड़ी मान्यता-

केदारनाथ धाम से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं। शिवपुराण की कोटीरुद्र संहिता के अनुसार, प्राचीन काल में बदरीवन में भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण पार्थिव शिवलिंग बनाकर भगवान शंकर का हर दिन पूजन करते थे। मान्यता है कि नर-नारायण की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव यहां प्रकट हुए। शिव जी ने नर-नारायण से वरदान मांगने के लिए कहा। तब उन्होंने मांगा कि शिवजी हमेशा के लिए यही पर रहें, ताकि उन्हें दर्शन आसानी से हो सकें। तब भगवान शिव ने कहा कि वे यही रहेंगे और यह क्षेत्र केदार के नाम से प्रसिद्ध होगा।

कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट- शीत काल के बाद अब केदारनाथ धाम के कपाट मई 2025 में खुलेंगे।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें