Hindi Newsधर्म न्यूज़Karwa Chauth 2024 things to give bride and mother in law on karwa chauth vrat

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर सास और बहु एक-दूसरे को क्या देती हैं?

  • Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन व्रत शुरू करने से पहले सास अपने बहुओं को सरगी देती हैं। वहीं, पूजा समाप्त होने के बाद बहुओं द्वारा सास को बायना देने का बड़ा महत्व है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on

Karwa Chauth 2024 : देशभर में इस साल 20 अक्टूबर को सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ मनाया जा रहा है। व्रत की शुरुआत सुबह सरगी खाकर किया जाता है और शाम को चांद देखकर ही व्रत का पारण किया जाता है। व्रत के दिन सुबह सास अपनी बहु को सरगी देती हैं। वहीं बहु अपनी सास को करवा देती है। इसके अलावा पूजा के लिए सास और एक-दूसरे को करवा देती है। पूजा करते समय और कथा सुनते समय पूजा चौकी पर करवा रखना होता है। आइए विस्तार से जानते हैं सास और बहु एक-दूसरे को करवा चौथ पर क्या-क्या चीजें देती हैं।

करवा चौथ पर सास बहुओं को क्या देती हैं?

करवा चौथ पर सूर्योदय से पहले सास अपनी बहुओं को सरगी देती हैं। सरगी की थाल में फल,मेवे, सेवई,पूरी, मठरी,मिठाई, कपड़े और 16 श्रृंगार का सामान होता है। सुहागिनें सास द्वारा दी गई सरगी को खाकर ही करवा चौथ का व्रत शुरू करती है। दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद रात को चांद को अर्घ्य देकर व्रत तोड़ती हैं। सरगी में खाने-पीने की वस्तुएं, श्रृंगार की सामग्री और पूजा सामग्री रखी जाती है। सरगी की थाल सास खुद तैयार करती है। जिनकी सास नहीं होती हैं, उनकी जेठानी सरगी दे सकती हैं।

इस दिन बहुएं सास को क्या देती हैं?

करवा चौथ पर महिलाएं व्रत खोलने के बाद सास को करवा,मीठे पकवान, कपड़े और 16 श्रृंगार की सामग्री देती है। जिसे बायना कहा जाता है। सास को बायना देने के बाद उनका आशीर्वाद जरूर लें। इसके बदले सास भी अपने बहुओं को ढेर सारा आशीर्वाद देती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं। करवा चौथ में सास को बायना में चांदी की पायल, चूड़ी,बिंदी, सिंदूर, नेल पॉलिश,लिपस्टिक,काजल,बिछुआ और मेहंदी उपहार के रूप में दिया जा सकता है। अगर सास नहीं हैं, तो आप ननद और जेठानी को भी ये चीजें दे सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें