जनवरी में संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट,मुहूर्त व पूजा-विधि
- Sankashti Chaturthi in January: पौष महीने में पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी को लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी पर पूरे विधि-विधान से बप्पा की पूजा की जाती है। भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने के लिए कई लोगों इस दिन व्रत भी रखते हैं।
Sankashti Chaturthi in January 2025: साल की पहली संकष्टी चतुर्थी लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी के नाम से जानी जाएगी। पंचांग के अनुसार, 17 जनवरी के दिन लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। भगवान गणेश का आशीर्वाद पाने और अपने जीवन की मुश्किलों को दूर करने के लिए कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं, जिसका पारण चंद्र दर्शन के बाद ही किया जाता है। आइए जानते हैं लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी की सही डेट, महत्व और खास उपाय-
जनवरी में संकष्टी चतुर्थी कब है?
लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी का महत्व: सनातन धर्म में लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व है। इस साल माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस खास अवसर पर भगवान गणेश की पूजा-व्रत करने का विधान है। मान्यता है कि अगर लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और गणपत्ति बप्पा की कृपा सदैव बनी रहती है। भगवान गणेश की अराधना के साथ वर्ष का समापन और नए वर्ष का स्वागत हो कि पूरे वर्ष भक्तों के जीवन से विघ्न दूर रहता है और सुख समृद्धी बनी रहती है। अग्रदेव की अराधना से काम में आ रही रुकावटें खत्म होती है।
लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी मुहूर्त: पौष महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत जनवरी 17 को सुबह 04:06 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानि जनवरी 18 को सुबह 05:30 मिनट पर तिथि का समापन होगा। संकष्टी चतुर्थी के दिन चन्द्रोदय का समय रात 09:09 बजे रहेगा।
लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी उपाय: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा के बाद संध्या काल में चंद्रमा के निकलने पर उन्हें अर्घ्य दें और गणेश वंदना का पाठ करें या श्रवण करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।