जन्माष्टमी पर तुलसी के इन अचूक उपायों से हो जाएंगे धनवान, पैसों से भरी रहेगी तिजोरी
- Janmashtami 2024 Remedies: प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर कान्हा के भक्तों में काफी उत्साह का माहौल रहता है। यह विशेष दिन बाल गोपाल को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ अवसर माना गया है।
Janmashtami 2024 Poojavidhi : हर साल बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जनमाष्टमी मनाई जाती है। इस दिन कृष्ण मंदिरों में कान्हा के भक्तों का तांता लगा रहता है। आज 26 अगस्त को देशभर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मध्यरात्रि में बाल गोपाल के जन्म के बाद उनकी विशेष पूजा-आराधना की जाएगी। दृक पंचांग के अनुसार,इस साल जन्माष्टमी के मौके पर सर्वार्थ सिद्धि योग, जयंती योग,बालव,कौलव करण और कृतिका नक्षत्र के साथ कई शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है। जन्माष्टमी के पावन मौके पर कृष्ण जी के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है। मान्यता है भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन कान्हा की पूजा-उपासना के साथ तुलसी के कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों को जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में धन और खुशियों का आगमन होता है। आइए जानते हैं जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े अचूक उपाय...
जनमाष्टमी पर तुलसी से जुड़े उपाय :
सुख-समृद्धि के उपाय : प्रभु श्रीकृष्ण को तुलसी अति प्रिय है। इस दिन कान्हा को माखन-मिश्री का भोग लगाएं और उसमें तुलसी का पत्ता जरूर डालें। मान्यता है कि ऐसा करने से बाल गोपाल प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर सदैव उनकी कृपा बनी रहती हैं और घर में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती है।
तरक्की के उपाय : नौकरी-कारोबार में तरक्की पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना के साथ तुलसी के पौधे की पूजा करें। शाम को तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक प्रज्ज्वलित करें और मां तुलसी को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें।
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के उपाय : जन्माष्टमी पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कृष्ण जी के साथ मां लक्ष्मी की भी पूजा करें और उनके मंत्रों का जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन,सुख-संपत्ति का आशीर्वाद देती हैं।
तुलसी का पौधा लगाएं : जन्माष्टी के पावन मौके पर घर में तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सालभर खुशियों का आगमन होता है और परिवार के सदस्यों पर कृष्णजी की कृपा बनी रहती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।