कृष्ण जन्मोत्सव की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, नोट कर लें संपूर्ण पूजा-सामग्री लिस्ट
- Janmashtami 2024 Pooja Samagri List : आज जनमाष्टमी के मौके पर प्रभु श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना में कुछ विशेष चीजें जरूर शामिल करें। मान्यता है कि इससे बाल गोपाल प्रसन्न होते हैं।
Janmashtami 2024 : आज यानी 26 अगस्त 2024 को श्रीकृष्ण जनमाष्टमी मनायी जा रही है। मध्यरात्रि में प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कान्हा के प्रकटोत्सव के मौके पर श्रीकृष्ण के मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। कान्हा के दर्शन के लिए कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। जनमाष्टमी के मौके पर कान्हा के बाल गोपाल स्वरूप के जन्म के बाद लड्डू गोपाल की विशेष रूप से पूजा-आराधना की जाएगी और उन्हें 56 भोग परोसे जाएंगे। इस पावन मौके पर लड्डू गोपाल के शृंगार के साथ पूजा-सामग्री में कुछ चीजों को शामिल करना न बिल्कुल न भूलें। आइए जानते हैं जनमाष्टमी पूजा का मुहूर्त और सामग्री की लिस्ट...
जनमाष्टमी की तिथि
दृक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त 2024 को सुबह 03 बजकर 39 मिनट पर होगी और अगले दिन 27 अगस्त 2024 को सुबह 02 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदयातिथि में 26 अगस्त को ही श्रीकृष्ण जनमाष्टमी मनाई जाएगी।
कृष्ण जन्मोत्सव पूजा मुहूर्त : प्रभु श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव के मौके पर 26 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 44 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है।
जनमाष्टमी पूजा-सामग्री की लिस्ट-
प्रभु श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल के जन्मोत्सव के लिए झांकी सजाने के लिए हाथी, गाय,मोर,बांसुरी,मोर पंख, छोटी मटकी और रंगोली इत्यादि चाहिए। इसके अलावा दूर्वा, चांदी, तांबा या मिट्टी का कलश, हल्दी की गांठ,अनाज( चावल या गेंहूं), श्रीफल(नारियल), लौंग लगा पान का बीड़ा(ताम्बूल),बंदनवार,दीपक, बड़ा दीपक, लाल कपड़ा, सफेद कपड़ा, गणेश जी के लिए वस्त्र,कृष्ण जी के लिए वस्त्र,गणेशजी की मूर्ति, लड्डू गोपाल,औषधि(जटामांसी, शिलाजीत इत्यादि), केले का पत्ता, तुलसी दल, पंचामृत, पंच पल्लव(बड़,गूलर,पीपल,आम और पाकर का पत्ता),पंच रत्न,सिंहासन, झूला या आसन,इत्र,लौंग,मौली,नैवेद्य,मिठाई, ऋतुफल,दूध,दही,शुद्ध घी,शहद,धूप बत्ती,सप्तधान्य, सप्तमृतिका, खड़ा धनिया, अक्षत,कमल गट्टा,फूल माला,सुपारी,अभ्रक,गुलाल,गंगाजल, लड्डू गोपाल की मूर्ति, कुमकुम,हल्दी, केसर , कपूर,हल्दी,आभूषण,नाड़ा,रुई,अबीर,चंदन,5 यज्ञोपवीत, केसर और तुलसी की माला समेत सभी पूजा सामग्री एकत्रित कर लें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।