Hindi Newsधर्म न्यूज़Janmashtami 2024 Hindi Wishes Status Krishna Images Krishna Janmashtami images HD

Janmashtami 2024 Status:माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, आप भी शेयर करें जन्माष्टमी के ऐसे ही संदेश

  • janmashtami wishes in hindi: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए दोनों की अनिवार्यता को देखते हुए शैव और वैष्णव संप्रदाय के भक्तों ने 26 अगस्त को ही उत्सव मनाने का फैसला किया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त को होगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए रोहिणी नक्षत्र और निशाव्यापिनी अष्टमी तिथि अनिवार्य है। दोनों 26 अगस्त को ही हैं। 27 अगस्त को मध्यरात्रि में न तो अष्टमी मिलेगी और न ही रोहिणी नक्षत्र होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए दोनों की अनिवार्यता को देखते हुए शैव और वैष्णव संप्रदाय के भक्तों ने 26 अगस्त को ही उत्सव मनाने का फैसला किया है। 26 अगस्त को रात्रि 0910 बजे से सर्वार्थसिद्धि योग भी बनेगा। आप भी इस मौके पर भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाएं और शेयर ये शुभकामना संदेश-

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,

संग राधा और गोपियों को लाएं

लक्ष्मी जी के साथ साक्षात श्रीहरि आए

आप खुशियों के दीप जलाएं,परेशानियों आपसे कोसों दूर भाग जाएं

Happy Krishna Janmashtami

नटखट कान्हा आए द्वार

लेकर अपनी बांसुरी साथ

मोर मुकुट सिर पर सोहे

हाथों में बांसुरी सोहे

राधा संग कान्हा मन मोहे

मुबारक हो आप सबको

जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार

Happy Krishna Janmashtami

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं

Happy Krishna Janmashtami

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

Happy Krishna Janmashtami

मुरली मनोहर आपके परिवार में स्वास्थ्य और समृद्धि को बनाए रखें और आपको भगवान श्रीकृष्ण शांति दें। Happy Krishna Janmashtami

भगवान कृष्ण आपके सभी दुखों को दूर करें और आपकों सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दें। Happy Krishna Janmashtami

प्यार और भाग्य का दिन आ गया है। आइए जन्माष्टमी त्योहार के इस महान दिन को मनाएं और गोकुलधाम के भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें! Happy Krishna Janmashtami

भगवान श्रीकृष्ण आपको सुख, सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करें। भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र प्रेम से आपका घर और दिल भरा रहे। आपको और आपके परिवार को Happy Krishna Janmashtami

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें