Janmashtami 2024 Status:माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, आप भी शेयर करें जन्माष्टमी के ऐसे ही संदेश
- janmashtami wishes in hindi: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए दोनों की अनिवार्यता को देखते हुए शैव और वैष्णव संप्रदाय के भक्तों ने 26 अगस्त को ही उत्सव मनाने का फैसला किया है।
मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त को होगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए रोहिणी नक्षत्र और निशाव्यापिनी अष्टमी तिथि अनिवार्य है। दोनों 26 अगस्त को ही हैं। 27 अगस्त को मध्यरात्रि में न तो अष्टमी मिलेगी और न ही रोहिणी नक्षत्र होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए दोनों की अनिवार्यता को देखते हुए शैव और वैष्णव संप्रदाय के भक्तों ने 26 अगस्त को ही उत्सव मनाने का फैसला किया है। 26 अगस्त को रात्रि 0910 बजे से सर्वार्थसिद्धि योग भी बनेगा। आप भी इस मौके पर भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाएं और शेयर ये शुभकामना संदेश-
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,
संग राधा और गोपियों को लाएं
लक्ष्मी जी के साथ साक्षात श्रीहरि आए
आप खुशियों के दीप जलाएं,परेशानियों आपसे कोसों दूर भाग जाएं
Happy Krishna Janmashtami
नटखट कान्हा आए द्वार
लेकर अपनी बांसुरी साथ
मोर मुकुट सिर पर सोहे
हाथों में बांसुरी सोहे
राधा संग कान्हा मन मोहे
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार
Happy Krishna Janmashtami
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
Happy Krishna Janmashtami
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Happy Krishna Janmashtami
मुरली मनोहर आपके परिवार में स्वास्थ्य और समृद्धि को बनाए रखें और आपको भगवान श्रीकृष्ण शांति दें। Happy Krishna Janmashtami
भगवान कृष्ण आपके सभी दुखों को दूर करें और आपकों सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दें। Happy Krishna Janmashtami
प्यार और भाग्य का दिन आ गया है। आइए जन्माष्टमी त्योहार के इस महान दिन को मनाएं और गोकुलधाम के भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करें! Happy Krishna Janmashtami
भगवान श्रीकृष्ण आपको सुख, सौभाग्य और समृद्धि प्रदान करें। भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र प्रेम से आपका घर और दिल भरा रहे। आपको और आपके परिवार को Happy Krishna Janmashtami
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।