IIM CAT 2024 analysis: कॉमन एडमिशन टेस्ट मैथ्स के सवाल रहे कठिन
- CAT अगले सात से 10 दिन के बीच आधिकारिक आंसर-की जारी होगी। इसके आधार पर छात्रों को अपने अंक का अनुमान लग जाएगा। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों का आईआईएम, बी स्कूल समेत उच्च संस्थानों में दाखिला लिया जाएगा।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की परीक्षा रांची के दो केंद्रों पर रविवार को हुई। आयन डिजिटल सेंटर, तुपुदाना और अरुणिमा इंफोटेक, चुटिया में तीन पालियों में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षार्थियों ने बताया कि 2023 के मुकाबले इस साल तीनों पेपर आसान रहे। हालांकि, आखिरी सत्र में परीक्षा देनेवाले कुछ छात्रों ने क्वांट (मैथ्स) के प्रश्न को थोड़ा कठिन बताया।
अभ्यर्थी वरेण्य ने बताया कि गणित का प्रश्न थोड़ा मुश्किल था। दो या तीन प्रश्न हल ज्यादा किया जा सकता था। तीन सेक्शन में प्रश्न पत्र बांटे गए थे। अंग्रेजी (24 प्रश्न), डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रिजनिंग (22 प्रश्न) और क्वांट (22 प्रश्न) थे। इस वर्ष डाटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रिजनिंग सेक्शन में दो प्रश्न बढ़ाए गए थे। कैट परीक्षा की तैयारी करानेवाले शिक्षक सह सह गैल्वेनाइजिंग पोटेंशियल संस्था के मेंटॉर गोपाल झा ने बताया कि ओवरऑल प्रश्न पिछले साल की तुलना में आसान थे। कुल 66 प्रश्न की परीक्षा होती है, लेकिन इसबार दो प्रश्न बढ़ा दिए गए थे।
स्कोर आईआईएम में मान्य
गोपाल झा ने बताया कि अगले सात से 10 दिन के बीच आधिकारिक आंसर-की जारी होगी। इसके आधार पर छात्रों को अपने अंक का अनुमान लग जाएगा। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों का आईआईएम, बी स्कूल समेत उच्च संस्थानों में दाखिला लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।