Hindi Newsधर्म न्यूज़How to please hanuman ji on tuesday mangalwar upay bajrangbali ko prasann kaise karen

Tuesday Upay: मंगलवार के दिन हनुमान जी को कैसे प्रसन्न करें? अपनाएं ये आसान उपाय

  • Bajrangbali ko prasann karne ke upay: हिंदू धर्म के अनुसार, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। जानें मंगलवार को किन उपायों से हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

Tuesday Remedies in Hindi, Mangalwar Upay: हनुमान जी को संकट मोचन या बजरंगबली कहा जाता है। मान्यता है कि जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है उसे जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है। हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार के दिन कुछ उपायों को करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आर्थिक खुशहाली आती है। जानें मंगलवार को कौन-से उपाय करने चाहिए:

1. मंगलवार के दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।

2. आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होता है।

जीवन में उन्नति के लिए नियमित रूप से करें ये आसान उपाय

3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंगलवार को प्रसाद के रूप में मोतीचूर के लड्डू अर्पित करने चाहिए।

4. मान्यता है कि मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजों का दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। इस दिन गुड़, मूंगफली, लाल रंग के वस्त्र व मसूर दाल आदि वस्तुएं दान की जा सकती हैं।

5. मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की मात्रा अर्पित करनी चाहिए। इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।

6. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को मंदिर जाकर रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और कर्ज से मु्क्ति मिलती है।

साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण कब है? जानें पंडित जी से सभी राशियों पर प्रभाव

7. मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर राम नाम का 108 बार जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से विवाह संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें