Hindi Newsधर्म न्यूज़Horosocope Mercury Leo Transit Budh Rashifal 3 zodiac signs will count notes with both hands

Budh करेंगे सूर्य की राशि में एंटर, 3 राशियां दोनों हाथ से गिनेंगी नोट

  • Horosocope Mercury Leo Transit Budh Rashifal: कुछ ही दिनों ग्रहों के राजकुमार सूर्य देव की राशि में पधारने जा रहे हैं। बुध ग्रह के गोचर करते ही तुला समेत कुछ राशियों के दिन किसी वरदान से कम नहीं साबित होंगे।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Aug 2024 06:11 AM
share Share

Horosocope Mercury Leo Transit Budh Rashifal: बुध जल्द ही अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। बुध के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर इफेक्ट देखा जा सकेगा। कर्क राशि में इस वक्त बुध गोचर कर रहे हैं। आने वाले महीने में बुध राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे कुछ राशियों का भाग्योदय होगा तो कुछ को मुश्किलों का सामना भी करना होगा। सिंह राशि में सितंबर के महीने में बुध एंटर करेंगे। सूर्य की राशि में बुध का गोचर कुछ राशियों के अच्छे दिन का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं बुध के इस गोचर से किन राशियों को जबरदस्त प्रॉफिट मिल सकता है-

ये भी पढ़ें:26 अगस्त तक मेष, कुंभ समेत 10 राशियों की लाइफ में होंगे चकमत्कारी बदलाव

धनु राशि

बुध का सिंह राशि में गोचर करना धनु राशि के लोगों के लिए शुभ माना जा रहा है। कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई में खूब लगेगा। अच्छी योजनाओं के साथ व्यापार में प्रॉफिट कमा सकते हैं। अपनी सेहत का ख्याल रखें और जंक फूड खाने से बचें। धन लाभ होने की संभावना है। मां की देख-भाल करें।

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए बुध का सिंह राशि गोचर बेहद ही फायदेमंद माना जा रहा है। आने वाले समय में आपकी बनाई गई हर रणनीति सफलता के कदम चूमेगी। काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है। हेल्दी डाइट लेते रहें। व्यापार में रुका हुआ धन वापस मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:85 दिनों तक 3 राशियों पर होगी धन की बरसात, शनि गोचर से खुशियों से भर जाएगा जीवन

सिंह राशि

बुध का सिंह राशि में राशि परिवर्तन करना इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा। फाइनेंशियल दिक्कतें दूर होने लगेंगी। व्यापार में धन को लेकर तनाव की स्थिति खत्म होगी। वहीं, सूझ-बूझ से आप अपनी परफॉर्मेंस भी इंप्रूव करेंगे। अपने जीवनसाथी को समय जरूर दें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें