Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Venus Transit in Libra Shukra Tula Gochar These 10 Zodiac Signs will get Positive Results

18 सितंबर को शुक्र का तुला गोचर: मेष व कुंभ समेत इन राशियों को मिलेंगे लाभकारी परिणाम

  • Horoscope Venus Transit 2024: शुक्र जल्द ही अपनी नीच राशि कन्या से निकलकर अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे। शुक्र के तुला गोचर से कुछ राशियों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जानें ज्योतिषाचार्य दिवाकर त्रिपाठी से शुक्र गोचर किन राशियों के लिए शुभ-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 05:26 PM
share Share

Horoscope Shukra Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है। ग्रह गोचर का प्रभाव देश-दुनिया के साथ मानव जीवन पर भी देखने को मिलता है। सितंबर में सूर्य व बुध के अलावा शुक्र का अपनी स्वराशि तुला में राशि परिवर्तन होगा। शुक्र किसी भी एक राशि में करीब 26 दिनों तक रहता है। शुक्र के तुला गोचर का प्रभाव मेष से मीन राशि पर पड़ेगा। शुक्र गोचर का प्रभाव कुछ राशियों के लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा तो कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित होगा। जानें शुक का तुला गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी-

ज्योतिषाचार्य पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को सुबह 8:30 के बाद शुक्र का परिवर्तन नीच राशि कन्या से अपनी राशि तुला में होगा। तुला में प्रवेश करते ही शुक्र मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ राशि के लोगों को लाभ प्रदान करेगा। शुक्र के अपनी स्वराशि तुला में आने से इन राशि वालों को नौकरी, व्यापार, लव लाइफ व आर्थिक मोर्चे पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इस अवधि में इन राशियों का जीवन सुखमय रहने वाला है। कुल मिलाकर यह अवधि इन 10 राशियों के लिए आनंददायक रहने वाली है। 

शुक्र किन राशियों के हैं स्वामी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र वृषभ व तुला राशि के स्वामी हैं। शुक्र मीन राशि में उच्च व कन्या राशि में नीच के होते हैं।

अक्टूबर में शुक्र का गोचर कब होगा- शुक्र अपनी स्वराशि तुला से निकलकर 13 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र के वृश्चिक गोचर का प्रभाव 12 राशियों पर पड़ेगा। शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए इस राशि पर ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें