Sun Transit in Libra: नवरात्रि बाद नीच के हो जाएंगे सूर्य, जानें जनमानस पर क्या पड़ेगा प्रभाव?
- Sun Libra Transit 2024: सूर्य एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। अक्टूबर माह में नवरात्रि बाद सूर्य का तुला गोचर होगा। जानें सूर्य के तुला गोचर का जनमानस पर क्या प्रभाव पड़ेगा-
Surya Gochar 2024 October Horoscope: ग्रहों के राजकुमार सूर्य एक निश्चित अवधि में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। सूर्य इस समय कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं और नवरात्रि बाद तुला राशि में प्रवेश करेंगे। तुला राशि में सूर्य नीच के हो जाएंगे। नवरात्रि 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेंगे। सूर्य का तुला गोचर 17 अक्टूबर को होगा। सूर्य के तुला गोचर का प्रभाव देश-दुनिया के साथ मानव जीवन पर भी पड़ेगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, सूर्य का तुला गोचर जनमानस के लिए शुभ नहीं रहेगा।
जानें ज्योतिर्विद से सूर्य के तुला गोचर का फल-
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, 17 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 52 मिनट पर सूर्य का तुला गोचर होगा। तुला राशि में प्रवेश करते ही सूर्य नीच अवस्था में आ जाएंगे। ऐसे में सूर्य के प्रभाव से लोगों में ऊर्जा का स्तर कम रहेगा। हड्डियों या त्वचा से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं। आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव होंगे। मानसिक तनाव से जूझ सकते हैं। बनते हुए कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं। कुल मिलाकर आर्थिक, मानसिक व शारीरिक दृष्टि से यह गोचर शुभ नहीं दिख रहा है। इस दौरान सभी राशि के लोगों के लिए सूर्य को जल देना लाभकारी रहेगा।
सूर्य कब तक रहेंगे तुला राशि में- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य किसी भी राशि में करीब एक माह तक संचरण करते हैं। ऐसे में सूर्य तुला करीब में 15 नवंबर तक रहेंगे और 16 नवंबर को सुबह 07 बजकर 41 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर कर जाएंगे।
तुला है सूर्य की शत्रु राशि- ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सूर्य तुला राशि में असहज महसूस करते हैं और शत्रु राशि होने के कारण सकारात्मक परिणाम देने में असमर्थ रहते हैं।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।