3 अक्टूबर को शनि का नक्षत्र परिवर्तन: पंडित जी से जानें किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-अशुभ
- Saturn in Shatabhisha nakshatra 2024: शनि 3 अक्टूबर को राहु के नक्षत्र में एंट्री लेने वाले हैं। शनि का नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए शुभ तो कई राशियों के लिए अशुभ माना जा रहा है। जानें पंडित जी से शनि नक्षत्र परिवर्तन का राशिफल-
Shani Nakshatra transit 2024: कर्मफल दाता व ग्रहों के न्यायाधीश शनि नवरात्रि के पहले अपने नक्षत्र में परिवर्तन करने जा रहे हैं। शनि का नक्षत्र परिवर्तन 03 अक्टूबर को होगा। शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र से निकलकर राहु के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। शनि का नक्षत्र गोचर नवरात्रि के पहले दिन होने से इसका ज्योतिषीय प्रभाव बढ़ रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि के राहु के नक्षत्र में जाने से कुछ राशियों पर शुभ और कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। जानें ज्योतिषाचार्य से शनि का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए कैसा रहेगा-
शनि नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ:
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, शनि का शतभिषा नक्षत्र गोचर मेष, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के लिए अशुभ रहेगा। इस दौरान इन राशि के जातकों को आर्थिक, शारीरिक व मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। जबकि वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर व कुंभ राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहेगा। शनि गोचर काल में इन राशियों को लगभग हर क्षेत्र से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। हालांकि शनि का प्रभाव जातक की जन्मकुंडली में उसकी स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में जिन लोगों की जन्मकुंडली में शनि की स्थिति उच्च व शुभ की होगी, उन्हें ज्यादा सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
राहु के नक्षत्र में कब तक रहेंगे शनि- द्रिक पंचांग के अनुसार, शनि शतभिषा नक्षत्र में 3 अक्टूबर को दिन में 12 बजकर 10 मिनट पर गोचर करेंगे और 27 दिसंबर 2024 को रात 10 बजकर 42 मिनट पर पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं।
किस राशि में विराजमान हैं शनि- राशि की बात करें तो शनि इस समय अपनी स्वराशि कुंभ में संचरण कर रहे हैं। शनि कुंभ राशि में वक्री यानी उलटी गति से चल रहे हैं। कुंभ राशि में शनि 29 जनवरी 2025 तक रहेंगे।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।