राहु के नक्षत्र में शनि का गोचर, ज्योतिर्विद से जानें कौन सी 7 राशियां रहेंगी लाभ में
Horoscope Saturn Transit in Rahu Nakshatra : अगले महीने शनि देव अपनी चाल में बदलाव करने जा रहे हैं। आइए पंडित जी से जानते हैं राहु के नक्षत्र में शनि का गोचर होने से किन मेष व कुंभ समेत किन 5 राशियों को लाभ मिल सकता है-
Horoscope Saturn Transit in Rahu Nakshatra : शनि देव इस समय कुंभ राशि में विराजमान हैं। शनि वक्री चाल में गोचर कर रहे हैं। शनि इस साल राशि परिवर्तन तो नहीं कर रहे हैं लेकिन नक्षत्र गोचर जरूर कर रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव की चाल बदलने पर सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है। कुछ के लिए शनि की चाल पॉजिटिव तो कुछ के लिए नेगेटिव भी साबित हो सकती है। अगले महीने शनि देव अपनी चाल में बदलाव करने जा रहे हैं। शनि अक्टूबर में राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी से जानते हैं राहु के नक्षत्र में शनि का गोचर होने से किन 7 राशियों को लाभ मिल सकता है-
शनि कब करेंगे राहु के नक्षत्र में गोचर: शनि देव इस समय पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में विराजमान हैं, जिसके स्वामी ग्रह गुरु हैं। दृक पंचांग के अनुसार, 3 अक्टूबर के दिन शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। शतभिषा नक्षत्र के स्वामी ग्रह राहु हैं। शनि का गोचर लगभग दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हो सकता है।
शनि शतभिषा नक्षत्र में कब तक रहेंगे: शनि देव राहु के नक्षत्र में 26 दिसंबर तक रहने वाले हैं। दृक पंचांग के अनुसार, 27 दिसंबर के दिन पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में उलटी चाल चलते हुए शनि देव प्रवेश करेंगे।
राहु के नक्षत्र में शनि का गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी?
ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से मेष राशि, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ राशियों को विशेष लाभ होगा। परंतु मूल कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार ही परिणाम प्राप्त होंगे।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।