Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Numerology 18 September 2024 Know your future by date of birth ank rashifal

Numerology 18 सितंबर: कल 1-9 मूलांक वालों का कैसा रहेगा दिन, पढें अंक राशिफल

  • Numerology 18 September 2024: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on

Numerology Horoscope 18 September 2024: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 18 सितंबर का दिन…

ये भी पढ़ें:सुबह से लेकर शाम तक इन मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन,जानें विसर्जन का आसान तरीका

मूलांक 1 वाले जातकों आज का आपका दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। करियर के मामले में अपने लक्ष्यों और सपनों को पूरा करने पर फोकस रखें। आज पैसों का लेन-देन सावधानी के साथ करें। खुद के लिए समय निकालें। आज का आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग सफेद रहने वाला है।

आज मूलांक दो वाले जातकों का दिन नॉर्मल रहने वाला है। तनाव को कम करने के लिए आप मेडिटेशन ट्राई कर सकते हैं। अपने गुस्से पर काबू पाने की कोशिश करें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ वक्त बिताना आपके लिए अच्छा रहेगा। आज का आपका शुभ अंक 4 और शुभ रंग लाल रहने वाला है।

मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन सरप्राइज से भरपूर रहने वाला है। ऑफिस में किसी डील या प्रोजेक्ट के रूप में आपको सरप्राइज मिल सकता है। अपनी सोच को पॉजिटिव रखें। आपकी क्रिएटिविटी आपको नए मौके दिला सकती है। सेहत पर ध्यान दें। आज का आपका शुभ अंक 1 और शुभ रंग पीला रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:गणेश विसर्जन के दिन न करें ये 9 काम, जानें गणपति विसर्जन के नियम

आज का दिन मूलांक 4 वाले जातकों के लिए रोमांटिक साबित हो सकता है। शादीशुदा कपल्स एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं। अपने साथी की मदद करने के लिए घर के कामों में हाथ बटाएं। आज का आपका शुभ अंक 9 और शुभ रंग गुलाबी रहने वाला है।

मूलांक 5 वाले जातकों आज आपको सोच समझकर डिसीजन लेने की सलाह दी जाती है। जल्दबाजी में लिए गए फैसले आपके लिए नेगेटिव साबित हो सकते हैं। आज रिस्क भरा इन्वेस्टमेंट करने से भी आपको बचना चाहिए। आज का आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग हरा रहने वाला है।

मूलांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन शानदार साबित हो सकता है। अपनी पॉजिटिव एनर्जी का सही इस्तेमाल करने से आपको फायदा होगा। हेल्दी डाइट का सेवन करें। अपनी लाइफ में बैलेंस मेंटेन करने की कोशिश करें। आज का आपका शुभ अंक 8 और शुभ रंग बैंगनी रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:कब से शुरू हैं पितृपक्ष 2024 श्राद्ध? जानें डेट व महत्व

आज मूलांक 7 वाले जातकों को खुद के लिए कुछ समय निकालने की जरूरत है। कभी-कभी काम से ब्रेक लेना आपको अच्छा महसूस करा सकता है। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आज का आपका शुभ अंक 2 और शुभ रंग नीला रहने वाला है।

मूलांक 8 वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ साबित हो सकता है। सिंगल लोगों की मुलाकात उस व्यक्ति से हो सकती है, जिस पर उनकी काफी दिनों से नजर है। पैसों की सिचुएशन पहले से बेहतर रहेगी। अपनी सेहत पर ध्यान दें। आज आपका शुभ अंक 3 और शुभ रंग भूरा रहने वाला है।

आज का दिन मूलांक 9 वाले जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरपूर रहने वाला है। करियर के मामले में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी बड़े फैसले को लेने से पहले अच्छी तरीके से सोच विचार करें। अपनी फेवरेट हॉबी को समय दें। आज का आपका शुभ रंग डार्क ग्रीन और शुभ अंक पांच रहने वाला है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें