Budh Gochar: 10 अक्टूबर को बुध का तुला गोचर जनमानस के लिए शुभ, ज्योतिर्विद से जानें प्रभाव
- Budh Tula Gochar Rashifal: बुध कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं। जानें पंडित जी से बुध का तुला गोचर जनमानस के लिए क्या फल लेकर आया है।
Budh Gochar Horoscope: ग्रहों के राजकुमार बुध कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध का गोचर 10 अक्टूबर 2024 को दिन में 11 बजकर 25 मिनट पर होना था। बुध के तुला राशि में आने से इस ग्रह की युति शुक्र के साथ बन रही है। क्योंकि तुला राशि में शुक्र पहले से विराजमान थे। ज्योतिष गणना के अनुसार, बुध का तुला गोचर देश-दुनिया के साथ मानव जीवन पर असर डालेगा। ज्योतिष शास्त्र में बुध का तुला राशि में आगमन जनमानस के लिए शुभ माना जा रहा है। जानें ज्योतिर्विद से बुध का तुला गोचर जनमानस के लिए कैसा रहेगा व इसका प्रभाव-
बुध गोचर का जनमानस पर प्रभाव- ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, बुध का तुला राशि में प्रवेश जनमानस के लिए शुभ संकेत है। तुला राशि में आने से बुध अच्छी स्थिति में आ गए हैं। पहले भी कन्या राशि में अच्छी स्थिति में थे लेकिन वहां केतु के साथ होने के कारण शुभ फलों में कमी थी। इस समय केतु कन्या राशि में संचरण कर रहा है। बुध के तुला गोचर के प्रभाव से लोगों के शुत्र भी मित्र बनेंगे। नर्वस सिस्टम या नसों से जुड़ी परेशानी दूर होगी। भाग्य का साथ मिलेगा। बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। बुध का तुला गोचर जनमानस के लिए आर्थिक रूप से भी अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार की प्राप्ति और कार्यों में सफलता हासिल होगी।
तुला राशि में कब तक रहेंगे बुध- तुला राशि में बुध 28 अक्टूबर तक रहेंगे। पंचांग के अनुसार, बुध का वृश्चिक गोचर 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार को रात 10 बजकर 44 मिनट पर होगा।
एक राशि में कितने दिनों तक रहते हैं बुध- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध एक राशि में करीब 21 दिनों तक रहता है और फिर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाता है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।