Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Mercury Transit Budh Rashifal Mercury's movement will change twice in February 2025 3 zodiacs will benefit

Mercury Transit: फरवरी में 2 बार बदलेगी बुध की चाल, जानें क्या आपकी राशि को होगा लाभ?

  • Horoscope Mercury Transit : मकर राशि से कुंभ राशि में बुध का गोचर होगा। फिर इसी महीने में मीन राशि में भी बुध एंटर करने जा रहे हैं। बुध के गोचर करने से कुछ राशियों को प्रॉफिट हो सकता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
Mercury Transit: फरवरी में 2 बार बदलेगी बुध की चाल, जानें क्या आपकी राशि को होगा लाभ?

Horoscope Mercury Transit: कुछ ही दिनों में बुध देव गोचर करने वाले हैं। 11 फरवरी के दिन दोपहर के वक्त बुध देव अपनी चाल में बदलाव करेंगे। मकर राशि से कुंभ राशि में बुध का गोचर होगा। फिर इसी महीने में मीन राशि में भी बुध एंटर करने जा रहे हैं। बुध के गोचर करते ही कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा तो कुछ को अपनी लाइफ में प्रॉब्लम्स का सामना भी करना होगा। आइए जानते हैं बुध के गोचर से किन राशियों को लाभ हो सकता है-

फरवरी में 2 बार बदलेगी बुध की चाल: दृक पंचांग के अनुसार, बुध फरवरी 11, 2025 मंगलवार को 12:58 पी एम पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। फिर फरवरी 27, 2025 बृहस्पतिवार को रात 11:46 बजे मीन राशि में बुध प्रवेश करेंगे।

ये भी पढ़ें:शनि गुरु के नक्षत्र में, जानें क्या आपकी राशि को मिलेगी अच्छी खबर

जानें क्या आपकी राशि को होगा लाभ?

मिथुन राशि

बुध की चाल मिथुन राशि के लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। बुध के शुभ प्रभाव से कई प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी। समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में आपको सोच समझकर डिसीजन लेने की जरूरत है। वहीं, इन्वेस्टमेंट के कई नए ऑप्शन इस दौरान आपको मिल सकते हैं।

मेष राशि

फरवरी में बुध का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है। व्यापारियों को कई अच्छे इन्वेस्टर्स मिल सकते हैं। लव लाइफ में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव रहेंगे, जिन्हें बातचीत करके निपटाया जा सकता है। करियर लाइफ में कई टास्क मिल सकते हैं, जो आपकी ग्रोथ में मदद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:4 फरवरी को मेष से लेकर मीन राशि का दिन कैसा रहेगा? पढें राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए फरवरी में बुध का गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है। आपकी लाइफ में पॉजिटिविटी बनी रहेगी। सेहत में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसलिए हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। स्टूडेंट्स को कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है। वहीं, परिवार के सदस्यों के साथ घूमने भी जा सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें