Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Budh Gochar in Leo 4 September These 6 zodiac signs including Libra and Aquarius will get positive results

4 सितंबर को बुध का सिंह गोचर: तुला, सिंह व कुंभ समेत इन 6 राशियों को मिलेंगे शुभ फल

  • Budh Gochar Rashifal September: बुध सितंबर में सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध के सिंह गोचर से कुछ राशियों को लाभकारी फलों की प्राप्ति होगी। जानें पंडित दिवाकर त्रिपाठी से बुध का सिंह गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 08:57 AM
share Share

Budh Gochar Rashifal Horoscope: ग्रहों के राजकुमार बुध किसी भी राशि में करीब 21 दिन रहते हैं और उसके बाद दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं। बुध बुद्धि, संवाद, तर्क, चतुरता व मित्र आदि का कारक माना गया है। इस समय बुध कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं और सितंबर की शुरुआत में ही सूर्य की सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बुध के सिंह राशि में जाने से कुछ राशियों को सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। जानें बुध का सिंह गोचर कब होगा और यह राशि परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ रहेगा-

बुध का सिंह गोचर किन राशियों के लिए शुभ-

ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को दिन में 10:30 के बाद बुध का सिंह राशि में प्रवेश होगा। वृष, मिथुन, सिंह, तुला, धनु तथा कुंभ राशि वालों के लिए बुध का राशि परिवर्तन विशेष लाभदायक रहेगा। यह गोचर आपके लव लाइफ, करियर, व्यापार व आर्थिक जीवन के लिए अच्छा रहने वाला है। धन की स्थिति अच्छी रहेगी। नौकरी व व्यवसाय में पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। इस अवधि में आप सकारात्मक परिणाम मिलने से प्रसन्न रहेंगे।

सितंबर में ही बुध दूसरी बार करेंगे गोचर- सितंबर में बुध एक नहीं बल्कि दो बार राशि परिवर्तन करेंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, 4 सितंबर के बाद बुध का गोचर 23 सितंबर को होगा। 23 सितंबर को बुध सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध कन्या व मिथुन राशि के स्वामी हैं। ऐसे में बुध का स्वराशि में गोचर कुछ राशियों को लाभकारी परिणाम प्रदान करेगा। कन्या राशि के बाद बुध का अक्टूबर में तुला राशि में प्रवेश होगा। 

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें