हरतालिका तीज: दोपहर 03:27 मिनट पर यमगण्ड योग शुरू, इस अवधि में न करें पूजन
- Hartalika Teej Puja Time 2024: हरतालिका तीज व्रत में महिलाएं कठोर व्रत नियमों का पालन करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती हैं। आप भी जानें किस अवधि में न करें पूजा-पाठ-
Hartalika Teej Puja Evening: हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल हरतालिका तीज 06 सितंबर 2024, शुक्रवार को है। इस दिन महिलाएं निर्जला व निराहार व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज व्रत में भगवान शिव व माता पार्वती की रेत या मिट्टी की अस्थाई मूर्तियां बनाकर पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुखद वैवाहिक जीवन व संतान की प्राप्ति होती है। हरतालिका तीज पूजन में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व है। जानें हरतालिका पूजन किस समय नहीं करें-
सुबह का समय होता है पूजा के लिए शुभ- हरतालिका पूजा के लिए सुबह का समय उचित माना गया है। अगर किसी कारणवश सुबह या प्रात:काल में पूजा करना संभव नहीं है तो प्रदोष काल में शिव-पार्वती पूजन किया जा सकता है।
इस अवधि में न करें हरतालिका पूजन- 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर शाम 05 बजकर 01 मिनट तक यमगण्ड रहेगा। यमगण्ड के दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है।
यमगण्ड क्या होता है- ज्योतिष शास्त्र में यमगण्ड को अशुभ मुहूर्तों में से एक माना गया है। इसे मृत्युकाल के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि इस अवधि में किए गए कार्यों में असफलता मिलने की आशंका रहती है।
शाम के समय हरतालिका पूजन का समय- द्रिक पंचांग के अनुसार,हरतालिका तीज को शाम के समय पूजन का शुभ मुहूर्त 06:36 पी एम से 06:59 पी एम तक रहेगा। इस दौरान गोधूलि मुहूर्त रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में गोधूलि मुहूर्त शुभ समय में गिना जाता है।
तृतीया तिथि कब से कब तक- 05 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से तृतीया तिथि प्रारंभ हो चुकी है और तृतीया तिथि का समापन 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगा।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।