Hindi Newsधर्म न्यूज़Hartalika Teej 2024 auspicious by date of birth and zodiac color know teej shubh rang from pandit ji

हरतालिका तीज को जन्म तारीख और राशि के रंग से बनाएं सौभाग्यशाली, पंडित जी से जानें शुभ रंग

  • Hartalika Teej 2024 Shubh Rang: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है। मान्यता है इस व्रत के प्रभाव से पति को लंबी आयु की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य से जानें तीज पर अपनी जन्मतिथि व राशिनुसार किस रंग के परिधान पहनें-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसी, मुख्य संवाददाताMon, 2 Sep 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

Hartalika Teej 2024: जिन महिलाओं को अपनी जन्मराशि मालूम न हो, वे तीज व्रत के दिन छह सितंबर को अपनी जन्म की तारीख के आधार पर अपने परिधान के रंग का चयन करें। जिन्हें अपनी जन्म राशि पता है, वे उसी के अनुसार रंग का चयन करें। ऐसा करके वे हरितालिका तीज को अधिक सौभाग्यशाली बना सकती हैं।

ज्योतिषाचार्य विमल जैन के अनुसार किसी भी माह की 1, 10, 19 एवं 28 तारीख को जन्म लेने वाली जातक के लिए लाल, गुलाबी, केसरिया मुफीद रहेगा। 2, 11, 20 एवं 29 वालों के लिए लाल युक्त सफेद अथवा क्रीम और 3, 12, 21 एवं 30 जन्म तिथि वालों के लिए सभी प्रकार का पीला और सुनहरा रंग उत्तम होगा।

 4, 13, 22 या 31 जन्म तारीख के लिए सभी प्रकार के चमकीले, चटकीले रंग जबकि 5, 14 एवं 23 के लिए हरा-धानी और फिरोजी रंग श्रेयष्कर है। 6, 15 एवं 24 के लिए आसमानी नीला, 7, 16 एवं 25 के लिए स्लेटी रंग। 8, 17 और 26 के लिए सिलेटी या नीला रंग लाभकारी होगा। जिनका जन्म 9, 18 और 27 तरीख को हुआ हो, उनके लिए लाल, गुलाबी- नारंगी परिधान फायदेमंद है।

राशि के अनुसार रंग मेष-लाल, गुलाबी, वृष-क्रीम, मिथुन-धानी और फिरोजी, कर्क-पीला, सिंह-लाल, गुलाबी, कन्या-फिरोजी और हल्का हरा, तुला- आसमानी नीला, वृश्चिक- लाल, गुलाबी, सुनहरा, धनु-सुनहरा अथवा पीला, मकर-सिलेटी, कुंभ-नीला या भूरा, मीन- पीले कपड़े पहने।

हरतालिका तीज पूजन मुहूर्त- द्रिक पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज के दिन सुबह के समय पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 01 मिनट से सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

हरतालिका तीज का महत्व- हरतालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव व माता पार्वती की रेत या मिट्टी से बनाई गई मूर्तियों की पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन सुखद व संतान की प्राप्ति होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें