Hariyali teej wishes: ‘आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार…!’, आज तीज पर अपनों को भेजें ये 10 स्पेशल मैसेज
- Happy hariyali teej wishes in hindi: हरियाली तीज का पर्व सुहागिनों के लिए खास होता है। इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है। इस दिन को खास मनाने के लिए लोग अपनों को इस खास दिन की बधाई देते हैं। आप भी भेजें हरियाली तीज की अपनों को बधाई-
Happy hariyali teej wishes: इस साल हरियाली तीज 07 अगस्त 2024 को है। इस दिन सुहागिन महिलाएं शिवजी की पूजा-अर्चना करती हैं और भजन गाती हैं। हरियाली तीज को श्रावणी तीज या सिंधारा तीज के नाम से भी जानते है। हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार के साथ हरे रंग का विशेष महत्व होता है। इस हरियाली तीज को खास बनाने के लिए अपनों के दें इन चुनिंदा मैसेज से बधाई-
- हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूले आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !
हरियाली तीज की शुभकामनाएं।
2. मां पार्वती आप पर और आपके परिवार
अपनी कृपा हमेशा बनके रखे
इस हरियाली तीज आप की सभी मनोकामनाऐं पूर्ण हों।
तीज की शुभकामनायें। आप सभी को तीज की बधाई!!
3 .मेंहदी की खुशबू,
सावन की फुहार,
आप सबको मुबारक हो ये
पवित्र हरियाली तीज का तोहार।
4. आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार,
घेवर की खुशबु और सावन की बहार,
आओ मिलके मनायें हम सब खुशियां,
और मांगे मां पार्वती से आशीर्वाद।
हैप्पी हरियाली तीज!
5. तीज का तोहार है
खुशियों की फुहार है
घेवर की खुशबू है
और है मां पार्वती का आशिर्वाद!
हैप्पी तीज 2024
6. तीज का जादू आपके जीवन को सुख और समृद्धि से भर दे।
हैप्पी हरियाली तीज!
7. हरियाली तीज आयी है लेके सावन की बहार,
घेवर की खुशबू और बहुत सारा प्यार,
आओ मिलके मनाएं तीज का पावन त्योहार!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं
8. मेरा मन झूम-झूम नाचे गाए तीज के हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाए हरियाली तीज !
Happy Hariyali Teej
9. आज का दिन मां पृथ्वी तुझे शक्ति और भक्ति दे,
ज्ञान और बुद्धि दे, रूप और रंग दे, पिया का संग दे।
Happy Hariyali Teej
10 . तीज व्रत है प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।