Hindi Newsधर्म न्यूज़hariyali teej 2024 date shubh muhurt pujan vidhi of shiv parvati

हरियाली तीज पर आज सोलह शृंगार कर होगी शिव-पार्वती की आराधना, जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री की लिस्ट

  • हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का पर्व हैं। हरियाली तीज का जब पर्व आता है तो हर तरफ हरियाली छा जाती है। पेड़ पौधे उजले- उजले नजर आने लगते हैं। हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

Yogesh Joshi धनबाद, वरीय संवाददाताWed, 7 Aug 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का पर्व हैं। हरियाली तीज का जब पर्व आता है तो हर तरफ हरियाली छा जाती है। पेड़ पौधे उजले- उजले नजर आने लगते हैं। हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हरियाली तीज या श्रावणी तीज, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को कहते हैं। अखंड सौभाग्य के लिए विवाहिताएं बुधवार को शिव-पार्वती की आराधना करेंगी। सावन मास में मनाया जाने वाले तीज को हरियाली तीज कहते हैं। हरियाली तीज प्रत्येक वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हरियाली तीन से एक दिन पूर्व मंगलवार को सिंधारा मनाया गया। हाथों में मेहंदी रचाई गई। झूले का सजाकर महिलाएं सखियों संग झूला झूलीं। सुहागिनों को मायके से और सासु मां से शृंगार का सामग्री प्रदान की गई।

शिव और गौरी से अखंड़ सौभाग्य की कामना

मारवाड़ी महिला समिति की प्रीति अग्रवाल बताती हैं कि सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए शिव-पार्वती की आराधना करती हैं। इस दिन हाथों में मेहंदी रचाना शुभ माना गया है। आज हरी चूड़ियां और हरे परिधान वह सोलह शृंगार करके संध्या में मिट्टी से बने शिव-पार्वती की पूजा होगी। माता-पार्वती को शृंगार का सामान, चुनरी, सिंदूर, चूड़ी, बिंदी आदि चढ़ाई जाती है जबकि महादेव को पंचामृत का भोग लगाकर अखंड सौभाग्य व सुखी दांपत्य जीवन की कामना की जाती है। बताया कि हमारे यहां बाना निकालने की भी परंपरा है। हरियाली तीज पर कई स्थानों पर भाई अपने बहन के घर घेवर ले जाने की भी पंरपरा का निर्वहन किया जाता है।

पूजन सामग्री

गंगाजल, पूजा की चौकी, तांबे और पीतल का कलश, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर, पान, सुपारी, जनेऊ, कपूर, आक का फूल, कपूर, दूर्वा, जटावाल नारियल, बेलपत्र, अबीर, चंदन, मौली, इत्र, गुलाल, अक्षत, धूप, दीपक, शमी का पत्ता, धतूरे का फल, हल्दी, भांग, धतूरा, भस्म, पांच प्रकार के फल, मिठाई, पांच पल्लव, दक्षिणा, व्रत की पुस्तक पूजन सामग्री होनी चाहिए।

हरियाली तीज पर पूजन के उत्तम मुहूर्त-

हरियाली तीज पर पूजन का उत्तम मुहूर्त सुबह 05 बजकर 45 मिनट से सुबह 07 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। दूसरा मुहूर्त सुबह 07 बजकर 25 मिनट से सुबह 09 बजकर 05 मिनट तक रहेगा। तीसरा पूजन मुहूर्त सुबह 10 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। शाम के समय हरियाली तीज पूजन मुहूर्त शाम 05 बजकर 26 मिनट से शाम 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें