10+ Shardiya Navratri Wishes: इन चुनिंदा मैसेज से भेजें शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, कहें- 'जय माता दी'
- Happy Shardiya Navratri Wishes: शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से शुरू हो रहा है। मां आदि शक्ति दुर्गा के आगमन पर लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई-
Happy Shardiya Navratri Wishes and Messages: आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होते हैं। इस साल नवरात्रि 03 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं, जिनका समापन 12 अक्तूबर को होगा। गुरुवार के दिन नवरात्रि प्रारंभ होने के कारण इस साल मां दुर्गा का वाहन पालकी या डोली है, जबकि विदाई मुर्गे (चरणायुध) पर होगी। आदि शक्ति मां दुर्गा के उपासकों के लिए नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विधिवत पूजा और उपवास करते हैं। नवरात्रि का पावन पर्व की लोग अपनों को बधाई भी देते हैं, आप भी इन कुछ बेस्ट नवरात्रि शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
1. नए दीप जले, नए फूल खिले,
हर दिन आए नई बहार
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर
आपको मिले माता रानी का आशीर्वाद।
हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2024
2. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी।
शारदीय नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
3. शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की कृपा से आपको सुख समृद्धि वैभव और तरक्की हासिल हो।
जय माता दी।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2024।
4. लाल रंग की चुनरी व ताजे फूलों से सजा है मां का दरबार,
देखकर हर किसी का मन हुआ खुश और पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से माता रानी आएं आपके द्वार।
जय माता दी।
हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2024
5. हर समय खुशी चूमे आपके कदम
हम सब मिलकर नवरात्रि में झूमें
कभी न आएं आपके सामने कोई दुख-दर्द
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि 2024
6. मां भगवती का रूप है बहुत सुहावन
इस नवरात्रि मां अंबे की बरसे आप पर कृपा
खुशियों से महके आपका घर-आंगन
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
7. सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
जय माता दी!
8. जगत की पालनहार हैं मां दुर्गा
मुक्ति का धाम हैं मां दुर्गा
हम सबकी भक्ति का आधार हैं मां दुर्गा
हम सभी की रक्षा का अवतार हैं मां दुर्गा
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
9. शेर पर सवार होकर आ गईं माता रानी
इस शुभ घड़ी का था हम सभी को इंतजार
अब हर भक्त की पूरी होगी मुराद
माता कष्ट हरने आएंगी आपके द्वार
नवरात्रि की शुभकामनाएं
10. मां दुर्गा हैं मेरी शेरों वाली
मेरी मां की है शान निराली
माता रानी करती हैं सबका बेड़ा पार
हो उनको सच्चे मन से करता है याद
शारदीय नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
11. आपके जीवन में न रहे किसी चीज की कमी
मेरी माता रानी से यही है कामना
आपकी बन जाए हर बिगड़ी बात
नवरात्रि के पावन पर्व पर खुशियां आएं आपके द्वार
जय माता दी
12. महावर कदमों से आए मां आदिशक्ति आएं आपके द्वार,
आपको मिले धन-वैभव अपार,
मेरी ओर से शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।