Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy RakshaBandhan 2024 shayari in hindi Raksha Bandhan Quotes Wishes Messages Images Cards Pictures whatsapp status

Raksha Bandhan 2024 hindi shayari :मेरी प्रॉब्लम्स को Ctrl+Alt+Delete के लिए थैंक्स, मेरा भाई बेस्ट, शेयर करें ये विशेज

Happy Raksha Bandhan 2024 shayari in hindi भाई बहन का प्यारा पर्व, रक्षा बंधन का त्योहार। रेशम की डोर में जहां बहन भाई के लिए ढ़ेर सारा प्यार लाती है और भाई बहन को हमेशा सपोर्ट और सुरक्षित रखने के लिए आगे रहता है। आप भी इस मौके पर अपने भाई या बहन दोनों को दें रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 08:58 AM
share Share
Follow Us on

Raksha Bandhan Quotes Wishes Messages Images Cards भाई बहन का प्यारा पर्व, रक्षा बंधन का त्योहार। रेशम की डोर में जहां बहन भाई के लिए ढ़ेर सारा प्यार लाती है और भाई बहन को हमेशा सपोर्ट और सुरक्षित रखने के लिए आगे रहता है। आप भी इस मौके पर अपने भाई या बहन दोनों को दें रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

लम्हा कुछ खास है

बहन के हाथों में भाई का हाथ है

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

Happy Raksha Bandhan

तुम मेरे लिए शब्दों से भी ज्यादा मायने रखती हो, बचपन की अनगिनत यादों को संजोए राखी पर याद आते हैं वो पल, मेरी प्यारी बहन को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं-Happy Raksha Bandhan

थोड़ा प्यार, थोड़ी तकरार, झगड़ना, रुठना, मनाना,

यही है भाई-बहन के रिश्ते का प्यार

Happy Raksha Bandhan

सूरज की तरह चमके इसकी जिंदगी

फूलों की तरह महके इसकी जिंदगी

यही दुआ है इस बहन की आज

दुनिया की सारी खुशियां मेरे भाई के दामन में आ जाएं

Happy Raksha Bandhan

मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा आत्म विश्वास और मेरा सबसे अच्छा दोस्त

मेरा भाई, दुआ है मेरी रब से ये रिश्ता ऐसे ही बढ़ें और मजबूत हो

Happy Raksha Bandhan

मेरी लाइफ की सभी परेशानियों को

Ctrl+Alt+Delete करने के लिए थैंक्स

मेरे प्यारे भाई आप सबसे बेस्ट प्रॉब्लम सोल्वर हो

Happy Raksha Bandhan

आपने हमेशा मुझे हर आने वाले खतरे से बचाया जब मैं रोई तो मुझे चुप कराया, लाइफ में क्या अच्छा है, क्या बुरा यह सिखाया,

आप मेरी लाइफ की असली सुपरहीरो हो, धन्यवाद, बड़े भाई. हैप्पी रक्षाबंधन-Happy Raksha Bandhan

इस दुनिया में मेरी सबसे प्यारी बहन तुम हो, तुम भगवान का दिया अनमोल गिफ्ट हो, बचपन की लड़ाइयां और बेशुमार प्यार के लिए थैंक्स प्यारी बहना-Happy Raksha Bandhan

मैं वो लकी बहन हूं, जो अपने भाई पर कभी भी भरोसा कर सकती हूं,, जिंदगी के किसी भी मोड पर, रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, प्यारे भाई! आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें!-Happy Raksha Bandhan

भाई-बहन का रिश्ता अटूट होता है। यह एक ऐसा धागा है जो उनके दिलों को प्यार से जोड़ता है जो हर साल और भी मजबूत होता जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें